साल 2025 क्रिकेट जगत के लिए रनों की बारिश का साल रहा है, जहां बल्लेबाजों ने तीनों फॉर्मेट में अपनी तकनीक और आक्रामकता का लोहा मनवाया. इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम इंडिया के शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला है. गिल ने न केवल टेस्ट क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम की, बल्कि कुल मिलाकर (टेस्ट+वनडे+टी20) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप स्थान हासिल किया है. इस साल की खास बात यह रही कि जहां एक ओर दिग्गजों ने अपना फॉर्म बरकरार रखा, वहीं कुछ बल्लेबाजों ने अपने नाम से सभी को चौंकाया.
टेस्ट क्रिकेट: शुभमन गिल की बादशाहत
टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला रहा. शुभमन गिल 9 मैचों की 16 पारियों में 983 रनों के साथ टॉप पर रहे, जिसमें उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 269 रन रहा. दूसरे स्थान पर भारत के ही केएल राहुल हैं, जिन्होंने 813 रन बनाए. इंग्लैंड के जो रूट 790 रनों के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (764 रन) और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (759 रन) ने टॉप-5 में अपनी जगह बनाई.
वनडे इंटरनेशनल: जो रूट का अनुभव पड़ा भारी
वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के जो रूट का क्लास देखने को मिला. उन्होंने महज 15 मैचों में 57.71 की औसत से 808 रन बनाकर पहला स्थान हासिल किया. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 761 रनों के साथ दूसरे और स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुन्सी 735 रनों के साथ तीसरे पायदान पर रहे. दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीत्जके (706 रन) और वेस्टइंडीज के शे होप (670 रन) ने भी इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप पांच में जगह बनाई.
टी20 क्रिकेट: निकोलस पूरन की आतिशबाजी
टी20 फॉर्मेट में कैरेबियाई ताकत देखने को मिली. निकोलस पूरन ने 60 मैचों की 59 पारियों में 1863 रनों का विशाल पहाड़ खड़ा कर पहला स्थान हासिल किया. उनके बाद पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान 1825 रनों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वेस्टइंडीज के शे होप ने यहां भी अपनी चमक बिखेरी और 1650 रनों के साथ तीसरा स्थान पाया. न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट (1619 रन) चौथे और भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 1602 रनों के साथ पांचवें स्थान पर रहे.

