Babar Azam : बाबर आजम के बाद अब कौन बनेगा पाकिस्तान का नया कप्तान, शाहीन अफरीदी नहीं इस धुरंधर को मिल सकती है कमान

Babar Azam : बाबर आजम के बाद अब कौन बनेगा पाकिस्तान का नया कप्तान, शाहीन अफरीदी नहीं इस धुरंधर को मिल सकती है कमान
पाकिस्तान के लिए एक मैच के टॉस के दौरान बाबर आजम

Story Highlights:

Babar Azam : बाबर आजम ने कप्तानी से दिया इस्तीफ़ा

Babar Azam : बाबर आजम की जगह अब कौन बनेगा नया कप्तान

Babar Azam : पाकिस्तान क्रिकेट को एक अक्टूबर की देर रात तगड़ा झटका तब लगा जब बाबर आजम ने अचानक फिर से कप्तानी से इतीफा दिया. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को अमेरिका के हाथों हार कर ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा. इसी लचर प्रदर्शन के आधार पर बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया है. अब बाबर आजम के बाद पाकिस्तान का नया वनडे और टी20 कप्तान कौन होगा, इसको लेकर भी मीडिया रिपोर्ट सामने आ गई है. 


मोहम्मद रिजवान बन सकते हैं कप्तान 


पाकिस्तान के जियो न्यूज़ की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाबर आजम की जगह अब उनके साथी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान का अगला कप्तान बनाया जा सकता है. वह इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी जल्द ही रिजवान से मीटिंग भी कर सकते हैं. हालांकि पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के कोच गैरी कर्स्टन बाबर के कप्तान बने रहें के पक्ष में थे. जबकि पाकिस्तान बोर्ड के किसी अधिकारी ने भी उनसे कप्तानी से इस्तीफ़ा देने को नहीं कहा था. मगर बाबर ने अचानक कप्तानी से इस्तीफ़ा देकर सभी को चौंका दिया. 

बाबर आजम ने की 147 मैचों में कप्तानी 


बाबर आजम की बात करें तो वह पहली बार साल 2019 में पाकिस्तान के कप्तान बने थे. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान एशिया कप के सुपर-4 स्टेज से बाहर हो गया. जबकि इसके बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान टीम जगह नहीं बना सकी. जबकि अंत में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान तो अमेरिका से हार के चलते पाकिस्तान क्रिकेट को काफी शर्मसार होना पड़ा था. बाबर ने पाकिस्तान के लिए तीनो फॉर्मेट मिलाकर कुल 147 मैचों में कप्तानी की और 83 में जीत, 50 मैचों में हार मिली और दो मैच टाई रहे जबकि चार मैच ड्रॉ और आठ मैचों का नतीजा नहीं निकला.