भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सितारे अभिषेक शर्मा इंडिया ए के मुकाबले के चलते बहन की शादी में शामिल नहीं हो सके. वे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में इंडिया ए के लिए खेल रहे थे. यह मैच लखनऊ में खेला गया. अभिषेक शर्मा की बहन कोमल की 3 अक्टूबर को अमृतसर में लविश ओबेरॉय से शादी हुई. अभिषेक ने शादी के बाद वीडियो कॉल के जरिए बहन से बात की और उन्हें बधाई दी. इससे पहले वे कोमल की हल्दी में शामिल हुए थे. इस दौरान उनके डांस का वीडियो काफी वायरल हुआ था.
अभिषेक शर्मा बहन की शादी में क्यों शामिल नहीं हुए
अभिषेक शर्मा हाल ही में एशिया कप 2025 में भारत के लिए दुबई में खेलकर लौटे थे. लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए चुना गया. इनमें से एक मैच 3 अक्टूबर को था. अभिषेक ने बहन की शादी में शामिल होने की जगह इंडिया ए के लिए खेलने को वरीयता दी. हालांकि वह कुछ खास नहीं कर सके और पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इंडिया ए को भी नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. समझा जाता है कि अभिषेक को ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारत की वनडे टीम में चुना जा सकता है. इसी वजह से उन्हें इंडिया में शामिल किया गया.
अभिषेक शर्मा ने बहन को शादी की बधाई देते हुए क्या लिखा
अभिषेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बहन और जीजा को बधाई देते हुए स्टोरी लगाई. इसमें वह वीडियो कॉल पर उनके साथ बात करते हुए दिखाई देते हैं. उन्होंने साथ में लिखा. मेरे दोनों पसंदीदा लोगों को शादीशुदा जीवन की शुभकामनाएं. इससे पहले कोमल ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह अपने भाई को याद कर रही हैं.
क्या करती हैं अभिषेक शर्मा की बहन कोमल
कोमल अभिषेक से पांच साल बड़ी हैं. बताया जाता है कि उन्होंने ऑर्थोपीडिक्स और फिजियोथैरेपी में डिग्री कर रखी है. वह हाल ही में एशिया कप में भारत के मैच देखने दुबई गई थी. उनके पति कारोबारी है. दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. इसके बाद चार साल तक दोनों की दोस्ती चली. फिर शादी के लिए दोनों के परिवारों ने बात की थी.