'खाना, कपड़ा और सैलेरी', पाकिस्‍तान क्रिकेट से क्‍यों बेहतर है काउंटी, पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज ने बताई वजह

'खाना, कपड़ा और सैलेरी', पाकिस्‍तान क्रिकेट से क्‍यों बेहतर है काउंटी, पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज ने बताई वजह
हैंपशर के मोहम्‍म्‍द अब्‍बास कैंट के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए (file photo)

Story Highlights:

मोहम्‍मद अब्‍बास 2021 के बाद से टीम से बाहर

काउंटी क्रिकेट खेलते हैं अब्‍बास

करीब तीन साल से पाकिस्‍तानी टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्‍बास इंग्‍लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हैं. वो हैंपशर की तरफ से काउंटी खेलते हैं. अब्‍बास पाकिस्‍तान के लिए पिछला मैच अगस्‍त 2021 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले थे, मगर उसके बाद से मौजूदा मैनेजमेंट की तरफ से उन्‍हें नजरअंदाज किया गया. 34 साल के अब्‍बास ने हैंपशर के साथ अपना चौथा सीजन समाप्त किया. इससे पहले वो दो सीजन लीसेस्टरशर के लिए खेले थे.
अब्बास ने अब काउंटी क्रिकेट में ऊंचे प्रोफेशनल स्‍टैंडर्ड के लिए इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड की तारीफ की है. पाकिस्‍तान क्रिकेट के अनुसार अब्‍बास ने कहा- 

अब्बास ने खिलाड़ियों के समर्थन के लिए ईसीबी की क्रिकेट प्रणाली की भी तारीफ की, जिसमें उनके खाने, कपड़े और सैलेरी जैसी बुनियादी जरुरतों का ध्यान रखा जाता है. उन्‍होंने कहा- 

इंग्लैंड में खाना, कपड़े, मैच फीस और वेतन सबकुछ समय पर मिलता है. यहां शानदार मैदान भी उपलब्ध हैं. वह सब बहुत ही पेशेवर तरीके से संभालते हैं. 

अब्बास ने पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसी ही व्यवस्था की कमी को हाईलाइट किया. उन्होंने सुझाव दिया कि अगर पीसीबी अपने दम पर सब कुछ नहीं संभाल सकता, तो ऐसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए खिलाड़ियों का एक संघ बनाया जाना चाहिए. उन्‍होंने कहा- 

पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट की बेहतरी के लिए ये चीजें होनी चाहिए.  पाकिस्तान में एक प्‍लेयर्स एसोसिएशन होनी चाहिएी, जो PCB को लाभ पहुंचा सके, क्योंकि PCB को हर चीज का प्रबंध करना है. अगर खिलाड़ियों का संघ बनता है तो वो PCB तक बात जाने से पहले ही खिलाड़ियों की समस्याओं का समाधान कर देंगे. वे PCB के साथ मीटिंग कर सकते हैं और खिलाड़ियों के मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.