बाबर आजम को स्टीव स्मिथ ने सिंगल लेकर क्यों नहीं दी स्ट्राइक? अब खोला बड़ा राज

बाबर आजम को स्टीव स्मिथ ने सिंगल लेकर क्यों नहीं दी स्ट्राइक? अब खोला बड़ा राज
स्टीव स्मिथ और बाबर आजम

Story Highlights:

BBL 2025–26 में बाबर आज़म और स्टीव स्मिथ साथ ओपनिंग करते नजर आए

स्मिथ ने एक ओवर में 32 रन बनाकर मैच पलटा

ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग के 2025–26 सीज़न में पाकिस्तान के बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान जैसे खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में सिडनी सिक्सर्स के लिए स्टीव स्मिथ के साथ बाबर आज़म ओपनिंग करने आए. हालांकि मैच के दौरान दबाव की स्थिति बनने पर स्मिथ ने सिंगल लेकर बाबर आज़म को स्ट्राइक पर आने नहीं दिया, जिससे बाबर काफी नाराज़ नजर आए. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब स्टीव स्मिथ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्मिथ ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि बाबर उस वक्त खुश थे या नहीं.

स्टीव स्मिथ ने बाबर के साथ क्या किया?

पारी के 11वें ओवर में बाबर आज़म ने पहले चार डॉट गेंदें खेलीं और इसके बाद आखिरी गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लेना चाहा. हालांकि स्मिथ ने रन नहीं लिया और बाबर आज़म को 12वें ओवर में स्ट्राइक देने से मना कर दिया. स्मिथ के इस फैसले से बाबर नाराज़ दिखाई दिए, लेकिन अगले ही ओवर में स्मिथ ने चार छक्कों सहित कुल 32 रन बटोरे. इससे मुकाबला पूरी तरह सिडनी सिक्सर्स के पक्ष में जाता नजर आया.

स्टीव स्मिथ ने क्या कहा?

बाबर आज़म को सिंगल नहीं देने के फैसले पर स्टीव स्मिथ ने कहा,

हमने 10 ओवर के बाद बातचीत की थी और कप्तान व कोच ने कहा था कि तुरंत पावर सर्ज ले लें. मैंने सोचा कि इस ओवर को खेलने के बाद अगले ओवर में पावर सर्ज लूंगा, जब मुझे छोटी साइड वाली बाउंड्री मिलेगी. मैंने 30 रन बनाने का लक्ष्य तय किया था और हमने 32 रन बनाए. इसलिए यह फैसला सही साबित हुआ. बाकी मुझे नहीं पता कि मेरे सिंगल नहीं लेने से बाबर खुश थे या नहीं.

स्टीव स्मिथ के शतक से जीती सिक्सर्स

वहीं मैच की बात करें तो बाबर आज़म 39 गेंदों में सात चौकों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए. वहीं स्टीव स्मिथ ने 42 गेंदों में पांच चौके और नौ छक्के लगाते हुए 100 रन की शानदार पारी खेली. जिससे सिडनी सिक्सर्स ने 17.2 ओवर में ही पांच विकेट पर 191 रन बनाकर पांच विकेट से जीत दर्ज की.