सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने जहां वर्ल्ड कप जीता तो अब सूर्यकुमार यादव वाली मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतना चाहेगी. इसके चौथे टी20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेसन गिलेसपी ने कहा कि वाशिंगटन सुंदर को अक्षर पटेल के बाद क्यों बैटिंग के लिए भेजते हैं, ये चीज समझ नहीं आती.
मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि अक्षर पटेल के बाद सुंदर क्यों बैटिंग करने आ रहे हैं. उनकी 49 रनों की पारी वाकई शानदार थी और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों से वह घबराए भी नहीं. मेरे हिसाब से बैटिंग लाइन अप में अक्षर पटेल एक या दो स्थान आगे आ रहे हैं. पटेल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन वो उपमहाद्वीप की परिस्थितियों के लिए ज़्यादा उपयुक्त हैं.
अक्षर पटेल ने तीन मैच में कितने रन बनाये ?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज पर नजर डालें तो अभिषेक शर्मा अभी तक सबसे अधिक 112 रन बनाकर आगे हैं. जबकि एक मैच में 49 रन के साथ सुंदर तो तीन मैच की दो पारियों में बल्ले से अक्षर पटेल सिर्फ 24 रन ही बना सके हैं. यही कारण है कि पटेल से पहले सुंदर को गिलेस्पी बैटिंग करते देखना चाहते हैं. पांच मैचों की टी20 सीरीज 1-1 के बराबरी पर आ गई है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला छह नवंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-

