लेजेंड्री क्रिकेटर आर अश्विन को सोमवार को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ऐसे में अब इस पूर्व क्रिकेटर ने कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसका इंतजार हर फैन को था. आर अश्विन वही क्रिकेटर हैं जिन्होंने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोका था और 6 विकेट लिए थे. लेकिन जब इस ऑलराउंडर ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया तब सभी चौंक गए. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच संन्यास का ऐलान किया था.
अश्विन ने आगे कहा कि, मैंने चेन्नई टेस्ट में फैसला ले लिया था. लेकिन मैंने उस मैच में 6 विकेट और शतक ठोका था. इसके बाद हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाई. फिर हम ऑस्ट्रेलिया गए और मैंने सोचा कि चलो देखते हैं क्या होता है. ऑस्ट्रेलिया मेरे लिए शानदार दौरा रहा था. लेकिन जब मुझे पर्थ में मौका नहीं मिला तब मुझे लगा कि जब आप जिंदगी में भावुक होते हो तब बेहद कम लोग आपकी जिंदगी में वैल्यू जोड़ते हैं. उन्हें आपकी परवाह नहीं होती. तब मुझे लगा कि अब मुझे रिटायर हो जाना चाहिए.
आर अश्विन के करियर की बात करें तो अश्विन ने 106 टेस्ट खेले हैं और इसमें उन्होंने 2.84 की इकॉनमी के साथ कुल 537 विकेट लिए हैं. वहीं 116 वनडे में अश्विन ने 4.93 की इकॉनमी के साथ कुल 6303 रन बनाए हैं. वहीं 65 टी20 में अश्विन ने 6.91 की इकॉनमी के साथ कुल 72 विकेट लिए हैं. अश्विन फिलहाल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं और बाहर हैं.