राजस्थान रॉयल्स से सिर्फ एक सीजन बाद ही क्यों अलग हो गए राहुल द्रविड़? इनसाइड स्टोरी आई सामने, जानिए कहां नहीं बनी बात

राजस्थान रॉयल्स से सिर्फ एक सीजन बाद ही क्यों अलग हो गए राहुल द्रविड़? इनसाइड स्टोरी आई सामने, जानिए कहां नहीं बनी बात
राहुल द्रविड़

Story Highlights:

द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स से अलग हो चुके हैं

फ्रेंचाइज ने उन्हें अलग रोल ऑफर किया था लेकिन वो नहीं माने

राजस्थान रॉयल्स और राहुल द्रविड़ ने आईपीएल 2026 से पहले अलग होने का फैसला किया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद, पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को इस टीम का मुख्य कोच बनाया गया था. वो विक्रम राठौड़ को भी साथ लेकर आए थे जिन्हें बल्लेबाजी कोच बनाया गया. लेकिन खराब नीलामी के बाद, टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और राजस्थान रॉयल्स पॉइंट टेबल में नौवें स्थान पर रही. शनिवार, 30 अगस्त को, राजस्थान रॉयल्स ने द्रविड़ के जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि 52 साल के द्रविड़ को टीम में एक बड़ी भूमिका ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया.

बयान में यह भी बताया गया कि राजस्थान रॉयल्स अब नए मुख्य कोच की तलाश कर रही है. इस वजह से द्रविड़ को एक अलग भूमिका ऑफर की गई थी. अब यह देखना होगा कि क्या कुमार संगकारा को फिर से 2022-24 की तरह टीम की जिम्मेदारी दी जाएगी, जो अभी क्रिकेट डायरेक्टर हैं, या फिर प्रबंधन एक नया कोच लाएगा.

संजू सैमसन का क्या होगा?

पिछले महीने कुछ खबरें आई थीं कि राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान संजू सैमसन को दूसरे फ्रेंचाइज के साथ ट्रेड करने की बात कर रही है. कहा जा रहा था कि संजू अपनी बल्लेबाजी की पोजीशन और आईपीएल 2025 से पहले लिए गए कुछ फैसलों, जैसे जोस बटलर को रिलीज करने, से खुश नहीं थे. ऐसे में अब जब द्रविड़ ने टीम छोड़ दी है, यह देखना होगा कि क्या संजू अपना फैसला बदलेंगे या फिर राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में नए सिरे से शुरुआत करेगी.

बड़ी खबर: राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ, एक साल पहले ही बने थे हेड कोच