बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले जैसे ही अनकैप्ड नियम का ऐलान किया. चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस और फ्रेचाइज का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. साल 2024-27 तक इस नियम को रखा गया है. इस नियम का मतलब ये है कि 5 साल पहले जिन खिलाड़ियों ने भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेला था वो आईपीएल 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेल सकते हैं. इस नियम के बाद सबसे ज्यादा चर्चे एमएस धोनी के नाम के हैं. लेकिन अब तक धोनी को लेकर चेन्नई की फ्रेंचाइज ने कोई ऐलान नहीं किया है. इसके अलावा धोनी ने भी कुछ नहीं कहा है.
आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले गवर्निंग काउंसिल ने ऐलान किया और कहा कि फ्रेंचाइजियां अब 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. यहां ज्यादा से ज्यादा आप 5 कैप्ड खिलाड़ी और दो अनकैप्ड खिलाड़ी ले सकते हैं. ये सबकुछ रिटेंशन या राइट टू मैच ऑप्शन के तहत हो सकता है.
क्या चेन्नई और धोनी उठाएंगे इस नियम का फायदा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2019 में खेला था. ऐसे में इस बार वो नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर शामिल हो सकते हैं. इससे चेन्नई की फ्रेंचाइज को फायदा होगा जो धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर कम कीमत में खरीद पाएंगे. लेकिन हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कुछ ऐसा कहा है जिससे फैंस की चिंता बढ़ गई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के साथ कासी विश्नाथन ने कहा है कि अभी धोनी के लिए कुछ भी प्लान करना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि अब तक उनकी धोनी से कोई बात नहीं हुई है. कासी ने आगे कहा कि, फिलहाल हम इस स्टेज पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं. हम शायद इसका इस्तेमाल धोनी के लिए करें भी न. फिलहाल इस मुद्दे पर कमेंट करना जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी तक हमारी उनसे बातचीत नहीं हुई है.
कासी ने आगे बताया कि धोनी अमेरिका में थे इसलिए अब तक हमारी बातचीत नहीं हुई है. इस हफ्ते मैं ट्रैवल करूंगा. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में कुछ बातचीत होगी. इसके बाद ही हम आगे फैसला ले पाएंगे. हम उन्हें खेलने के लिए मना लेंगे लेकिन अंतिम फैसला सबकुछ धोनी पर ही होगी.
बता दें कि फैंस को अभी भी धोनी को लेकर फैसले का इंतजार है क्योंकि आईपीएल की टीमों को 31 अक्टूबर से पहले रिटेंशन्स का ऐलान करना है. ऐसे में अब ये देखना होगा कि चेन्नई के स्टेडियम में धोनी की दोबारा फैंस के सामने एंट्री हो पाती है या नहीं.