भारतीय क्रिकेट टीम ने उस वक्त इतिहास बना दिया जब टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. इस तरह टीम ने दूसरी बार इस फॉर्मेट में खिताब पर कब्जा जमा लिया. टीम ने ये सबकुछ अपने हेड कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में किया. खिताब पर कब्जा जमाने के बाद हर किसी ने द्रविड़ की तारीफ की. फाइनल के बाद द्रविड़ का भी कार्यकाल खत्म हो गया और उनकी जगह अब पद पर गौतम गंभीर बैठ चुके हैं. ऐसे में अब कई अफवाहें उड़ रही हैं कि क्या द्रविड़ किसी और टीम के कोच बन सकते हैं. आईपीएल में कई ऐसी टीमें हैं जो द्रविड़ को अपनी फ्रेंचाइज का कोच बनाना चाहती हैं. लेकिन इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन चाहते हैं कि द्रविड़ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच बने.
क्या द्रविड़ बनेंगे कोच?
इंग्लैंड के व्हाइट बॉल हेड कोच मैथ्यू मॉट ने कुछ समय पहले ही कोच का पद छोड़ दिया था. ऐसे में अंतरिम तौर पर मार्कस ट्रेसकॉथिक को ये जिम्मेदारी दी गई है. इंग्लैंड के नए कोच के तौर पर कई अलग अलग नाम सामने आ रहे हैं जिसमें ऑयन मार्गन ने इस जॉब के लिए राहुल द्रविड़ को चुना है. स्काई स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में ऑयन मार्गन ने कहा कि इंग्लैंड के व्हाइट बॉल हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैक्कलम का भी नाम देखा जा रहा है. मॉर्गन ने कहा कि इंग्लैंड के रेड बॉल हेड कोच मैक्कलम फिलहाल दुनिया के टॉप कोच की लिस्ट में शामिल हैं.
इंग्लैंड के 2019 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने कहा कि मेरी नजरें में फिलहाल आपको राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैक्कलम के साथ जाना चाहिए. मैक्कलम इसलिए क्योंकि वो फिलहाल दुनिया के बेस्ट कोच की लिस्ट में सबसे आगे हैं. मॉर्गन ने यहां ये भी कहा इंग्लैंड की टीम फिलहाल दुनिया की हर टीम को टक्कर दे रही है. ऐसे में टीम के डायरेक्टर रॉब की पर निर्भर करता है कि वो इस नौकरी को कितना आकर्षक बनाते हैं.
ये भी पढ़ें :-