हर फैन और फ्रेंचाइज को बीसीसीआई के रिटेंशन नियम का इंतजार है. ये साल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के लिए होगा. ऐसे में इस दौरान कई खिलाड़ियों को टीम बदलते देखा जा सकेगा. वहीं कोच के लेवल पर भी कई सारे ट्रांसफर देखने को मिलेंगे. इसमें एक नाम जो सबसे आगे है वो दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व हेड कोच रिकी पोंटिंग हैं. रिकी पोंटिंग ने हेड कोच का पद छोड़ दिया है. लेकिन अब एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें कहा जा रहा है कि पोंटिंग केकेआर में गौतम गंभीर की जगह ले सकते हैं.
जैक कालिस का भी नाम शामिल
बता दें कि गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के नए हेड कोच बने हैं तब से फ्रेंचाइज में ये जगह खाली है. वहीं रयान टेन डसकाटे और अभिषेक नायर भी टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच बन चुके हैं. ऐेसे में संघबद प्रतिदिन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार केकेआर ने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जैक कालिस और रिकी पोंटिंग को शॉर्टलिस्ट किया है. दोनों में से कोई एक पूर्व खिलाड़ी टीम का मेंटोर बन सकता है और चंद्रकांत पंडित की जगह ले सकता है.
इस खबर को लेकर रिकी पोंटिंग ने भी बड़े संकेत दिए हैं. दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने कहा है कि वो अगले आईपीएल सीजन में वापसी कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया का लेंजेंड फिलहाल फ्रेंचाइज से बात कर रहा है और आने वाले समय में इसको लेकर और जानकारी आ सकती है. स्काई स्पोर्ट्स पर पोंटिंग ने कहा कि आने वाले समय में मुझे मौके मिल सकते हैं और ये कुछ हफ्तों में तय हो जाएगा.
केकेआर के अलावा, पंजाब किंग्स को भी नए कोच की तलाश है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि एक भारतीय कोच उनके रडार पर हो सकता है. मौजूदा स्थिति के अनुसार किसी अन्य फ्रैंचाइज में कोई पद खाली नहीं है. कैपिटल्स ने अभी तक पोंटिंग के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है, लेकिन टीमों के सहयोगी स्टाफ में पहले से ही कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स में मेंटोर के रूप में शामिल हुए हैं. उन्होंने इस भूमिका में गंभीर की जगह ली है. इस बीच, भारत के 2024 टी20 विश्व कप विजेता कोच राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. पोंटिंग की बात करें तो केकेआर उनकी पहली आईपीएल फ्रैंचाइज थी, क्योंकि उन्होंने 2008 के एडिशन में उनके लिए खेला था.
ये भी पढ़ें: