विराट कोहली-रोहित शर्मा को 7 करोड़ वाली कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से किया जाएगा बाहर? BCCI ने इंग्लैंड सीरीज से पहले दे दिया जवाब

विराट कोहली-रोहित शर्मा को 7 करोड़ वाली कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से किया जाएगा बाहर? BCCI ने इंग्लैंड सीरीज से पहले दे दिया जवाब
Rohit Sharma and Virat Kohli

Story Highlights:

बीसीसीआई चार कैटेगरी में सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट देता है.

ए प्लस कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को सात करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं.

ए प्लस कैटेगरी में वह नाम होते हैं जो सभी फॉर्मेट खेल रहे होते हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. दोनों अब केवल वनडे में ही भारत की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ा था. अब टेस्ट को अलविदा कहने के बाद अटकलें लगाई जा रही कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट में इन दोनों की कैटेगरी घटाएगी. अभी रोहित-विराट सर्वोच्च ए प्लस कैटेगरी में हैं जहां सालाना सात करोड़ रुपये मिलते हैं. इस कैटेगरी में ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो सभी फॉर्मेट खेलते हैं. कोहली और रोहित केवल वनडे खेलते हैं जिसकी वजह से उनकी कैटेगरी में गिरावट को लेकर सवाल उठने लगे. अब बीसीसीआई ने इस पर जवाब दिया है.

बोर्ड सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने Sportstak से बात करते हुए कहा कि विराट और रोहित ए प्लस कैटेगरी में ही रहेंगे. दोनों को इस ग्रेड की सारी सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा, 'दोनों खिलाड़ी भारत के लिए खेल रहे हैं. इसलिए यह सवाल कहां से आया कि दोनों ए प्लस कैटेगरी में नहीं रहेंगे. दोनों इसी ग्रेड में रहेंगे और उन्हें इस ग्रेड की सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी.'

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रेक्स की ए प्लस ग्रेड में कौनसे खिलाड़ी शामिल

 

बीसीसीआई ने पिछले महीने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट जारी की थी. इसमें विराट, रोहित, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को सबसे ऊपर ए प्लस में रखा गया. इनमें से केवल बुमराह ही अभी ऐसे हैं जो सारे फॉर्मेट खेलते हैं. जडेजा टी20 छोड़ चुके हैं. लेकिन बोर्ड की तरफ से बताया गया था कि सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट 2023-24 के प्रदर्शन के आधार पर दिए गए हैं. तब जडेजा, कोहली और रोहित तीनों सभी फॉर्मेट की टीम इंडिया का हिस्सा थे. अगले साल जो कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट आएगी उसमें कोहली, रोहित, जडेजा की ग्रेड में बदलाव किया जा सकता है. 

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का क्या है गणित

 

बीसीसीआई 2024-25 सीजन के लिए जो सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट जारी की उसमें 34 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. ए प्लस में चार, ए में छह, बी में पांच और सी में 19 खिलाड़ी रखे गए. ए ग्रेड में शामिल खिलाड़ी को सालाना पांच करोड़, बी ग्रेड वाले को तीन और सी ग्रेड वाले को सालाना एक करोड़ रुपये मिलते हैं.