Virat Kohlis Son Akaay: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) दूसरी बार माता- पिता बने हैं. अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय (Akaay) को जन्म दिया है. विराट कोहली ने पिछले कुछ समय से इंग्लैंड सीरीज के लिए बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था और पहले दो टेस्ट मैचों में बाहर थे. ऐसे में विराट इस दौरान अपनी पत्नी अनुष्का के साथ समय बिता रहे थे. मंगलवार को विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वामिका के छोटे भाई अकाय ने इस दुनिया में कदम रख दिया है. ऐसे में जैसे ही ये खबर वायरल हुई दोनों को उनके दोस्त, क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटीज बधाई देने लगे. लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या लंदन में पैदा होने वाले अकाय ब्रिटिश नागरिक हैं?
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का ने लंदन के अस्पताल में अकाय को जन्म दिया. तो अब कई लोग ये कह रहे हैं कि विराट के बेटे अकाय ब्रिटिश नागरिक हैं? लेकिन अगर हम नियमों को देखें तो ऐसा नहीं है और विराट कोहली के बेटे अकाय ब्रिटिश नागरिक नहीं हैं.
क्या कहते हैं नियम?
नियम के अनुसार अगर किसी बच्चे का जन्म यूके में होता है तो वो ब्रिटिश नागरिक नहीं कहलाता है. वो तभी ब्रिटिश नागरिक बन सकता है अगर उसके माता-पिता में से कोई एक ब्रिटिश नागरिक है या फिर वो वहां लंबे समय से रहकर सेटल्ड स्टेटेस हासिल कर चुके हैं. वहीं अगर किसी बच्चे के माता पिता ब्रिटिश नागरिक हैं और बच्चा अगर यूके के बाहर पैदा होता है तो वो ब्रिटिश नागरिक हो सकता है. इसमें ये देखा जाता है कि उस बच्चे के माता- पिता को ब्रिटिश नागरिकता कैसे मिली थी. बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का ने लंदन में भी घर लिया है लेकिन इसके बावजूद अकाय ब्रिटिश नागरिक नहीं बन सकते हैं. हालांकि अकाय का पासपोर्ट यूके में ही बनेगा लेकिन वो भारतीय नागरिक कहलाएंगे.
बता दें कि पोस्ट शेयर कर कपल ने लिखा कि काफी खुशी के साथ और बहुत प्यार के साथ हम सभी को यह बता रहे है कि 15 फवरी को हमने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया. वामिका के छोटे भाई का नाम अकाय है. हमें इस समय आपकी दुआओं और गुड विश की जरूरत है. हम आप सभी से अनुरोध करते है कि हमारी निजता का सम्मान करें. प्यार और आभार- विराट और अनुष्का.
पूरी सीरीज से बाहर हैं कोहली
विराट और अनुष्का शर्मा की बड़ी बेटी वामिका का जन्म साल 2021 में हुआ था जब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रहे थे. इस दौरान विराट को जैसे ही ये खबर मिली वो सीधे भारत आ गए. वामिका 3 साल की हो चुकी हैं लेकिन अब तक कपल ने सोशल मीडिया पर कोई भी अपनी बेटी की फोटो शेयर नहीं की है. विराट कोहली पहले दो टेस्ट मैचों से तो बाहर ही थे. इसके बाद उन्होंने सीरीज के बाकी मैचों से भी अपना नाम वापस ले लिया है. यानी की इंग्लैंड के खिलाफ हम विराट कोहली को मैदान पर नहीं देखेंगे. विराट को आखिरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में मैदान पर देखा गया था और अब विराट आगामी आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स की जर्सी में आईपीएल में नजर आ सकते हैं. विराट के सीरीज में हिस्सा न लेने के फैसले का बीसीसीआई ने सम्मान किया था.
ये भी पढ़ें :-