Asia Cup Rising Stars 2026 के शेड्यूल का ऐलान, भारत-पाकिस्तान फिर से साथ, इस दिन होगी टक्कर

Asia Cup Rising Stars 2026 के शेड्यूल का ऐलान, भारत-पाकिस्तान फिर से साथ, इस दिन होगी टक्कर
भारतीय टीम अभी महिला राइजिंग स्टार्स एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है. (Photo: ACC)

Story Highlights:

महिला एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 मे कुल आठ टीमें शामिल होंगी.

महिला एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 13 से 22 फरवरी के बीच खेला जाएगा.

एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने महिला एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया. यह टूर्नामेंट फरवरी के महीने में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में खेला जाना है. 13 फरवरी से टूर्नामेंट शुरू होगा और 22 तारीख को खिताबी मुकाबला होना है. भारत और पाकिस्तान की टीमें इसमें एक ही ग्रुप का हिस्सा है. इन दोनों को ग्रुप ए में रखा गया है. इन दोनों टीमों के बीच 15 फरवरी को मैच रखा गया है. इसी दिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान की पुरुष टीमों के बीच कोलंबो में मुकाबला है.

एशिया कप राइजिंग स्टार्स में उभरते हुए खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है. पिछले साल पुरुषों का टूर्नामेंट हुआ था. अब महिलाओं का इवेंट हो रहा है. इसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल को रखा गया है. ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड है. टूर्नामेंट में आईसीसी के फुल मेंबर देशों की ए टीमें हिस्सा लेंगी जबकि एसोसिएट देशों की मुख्य टीमें शामिल होगी. अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा क्योंकि उसके यहां महिला क्रिकेट नहीं होता है. 

महिला एशिया कप राइजिंग स्टार्स में कब, कौनसे मैच होंगे

 

महिला एशिया कप राइजिंग स्टार्स में पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले होंगे. 13 फरवरी से 18 फरवरी तक ये मैच खेले जाएंगे. थाईलैंड के समय के हिसाब से सुबह साढ़े नौ और दोपहर में दो बजे से मैच होंगे. यहां प्रत्येक ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में जाएगी. ये मैच 20 फरवरी को रखे गए हैं. फाइनल 22 फरवरी को है. यह मुकाबला दोपहर ढाई बजे से होना है. इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 का शेड्यूल

तारीख मैच समय ग्रुप
13 फरवरी पाकिस्तान ए vs नेपाल    
13 फरवरी भारत ए vs यूएई    
14 फरवरी मलेशिया vs थाईलैंड    
14 फरवरी बांग्लादेश ए vs श्रीलंका ए    
15 फरवरी यूएई vs नेपाल    
15 फरवरी भारत ए vs पाकिस्तान ए    
16 फरवरी श्रीलंका ए vs मलेशिया    
16 फरवरी बांग्लादेश ए vs थाईलैंड    
17 फरवरी भारत ए vs नेपाल    
17 फरवरी पाकिस्तान ए vs यूएई    
18 फरवरी बांग्लादेश ए vs मलेशिया    
18 फरवरी श्रीलंका ए थाईलैंड    
20 फरवरी A1 vs B2    
20 फरवरी B1 vs A2    
22 फरवरी फाइनल    

भारत है महिला एशिया कप राइजिंग स्टार्स का डिफेंडिंग चैंपियन

 

यह महिला एशिया कप राइजिंग स्टार्स का दूसरा एडिशन है. पहले यह टूर्नामेंट श्रीलंका में जून 2025 में होना था. लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के आयोजन से हाथ खींचने के बाद इसे अब फरवरी 2026 में कराया जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला सीजन हांग कांग में हुआ था जहां इंडिया ए ने बांग्लादेश ए को हराकर खिताब जीता था.