भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते वीमंस इमर्जिंग एशिया कप टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट अगले महीने श्रीलंका में आयोजित किया गया था. दरअसल पिछले महीने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया. पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला करने की कोशिश की थी, मगर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम कर दिया.
एशिया कप से भी हटने की खबर
सितंबर में होने वाले मैंस एशिया कप से भी भारत के हटने की खबर है. इस पर आखिरी फैसला जल्द ही होने वाली ACC मीटिंग में लिया जाएगा. हालांकि सोर्स का कहना है कि भारत एशिया कप नहीं खेलेगा और ना ही इसकी मेजबानी करेगा. सोर्स ने अनुसार बोर्ड ने पहले ही ACC को इसकी जानकारी दे दी है और भारत की मौजूदगी के बिना इस टूर्नामेंट को भी रद्द कर दिया जाएगा.
मैंस एशिया कप में भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम हिस्सा लेती है और बीसीसीआई इस बात से बखूबी वाकिफ है कि भारत के बिना एशिया कप का आयोजन संभव ही नहीं है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट इवेंट्स के ज्यादातर स्पॉन्सर्स भारत से हैं. इतना ही नहीं, भारत-पाकिस्तान के मुनाफे वाले मैच के बिना एशिया कप में ब्रॉडकास्टर की दिलचस्पी नहीं होगी.