वीमेंस वर्ल्ड कप में अब 8 नहीं 10 टीमें लेंगी हिस्सा, भारत की मेजबानी में हुए इवेंट में रिकॉर्डतोड़ दर्शकों के बाद फैसला

वीमेंस वर्ल्ड कप में अब 8 नहीं 10 टीमें लेंगी हिस्सा, भारत की मेजबानी में हुए इवेंट में रिकॉर्डतोड़ दर्शकों के बाद फैसला
women world cup 2025

Story Highlights:

अगला महिला वर्ल्ड कप 2029 में होना है और अभी मेजबानी पर फैसला नहीं हुआ.

महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीता.

महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब 10 टीमें हिस्सा लेंगी. अगला एडिशन 2029 में खेला जाना है और इसमें आठ की जगह 10 टीमों के बीच खिताब के लिए टक्कर होगी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भारत में हाल ही में हुए महिला वर्ल्ड कप की सफलता को देखते हुए फैसला किया. उसने 7 नवंबर को यह जानकारी दी. भारतीय टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता. उसने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार यह खिताब जीता.

महिला वर्ल्ड कप 2029 के मेजबान का अभी ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन इससे पहले आईसीसी ने आगामी इवेंट की टीमों को लेकर बड़ा फैसला कर लिया. 

महिला वर्ल्ड कप 2025 को रिकॉर्ड दर्शकों ने देखा

 

भारत-श्रीलंका में खेले गए महिला वर्ल्ड कप 2025 में बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में मैच देखने पहुंचे. आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, आईसीसी बोर्ड इस इवेंट की सफलता से आगे बढ़ना चाहता है और टूर्नामेंट के अगले एडिशन को 10 टीमों का करना चाहता है. लगभग तीन लाख फैंस ने इस इवेंट को स्टेडियम में देखा जो किसी भी महिला क्रिकेट इवेंट में दर्शकों की सर्वाधिक क्षमता है. टूर्नामेंट की व्यूअरशिप भी काफी वृद्धि हुई और अकेले भारत से 500 मिलियन व्यूअर्स ने स्क्रीन पर मैच देखा जो नया रिकॉर्ड है.

वहीं महिला वर्ल्ड कप 2025 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 44.6 करोड़ दर्शकों ने देखा. जियोहॉटस्टार ने यह जानकारी दी. उसने कहा कि महिला विश्व कप फाइनल को उसके प्लेटफॉर्म पर 18.5 करोड़ उपयोगकर्ताओं ने देखा. फाइनल में दर्शकों की संख्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दैनिक औसत से अधिक थी लेकिन यह पिछले साल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान दर्ज किए गए दर्शकों की संख्या के बराबर थी.