बड़ी खबर: न्यूजीलैंड को दोहरा झटका, केन विलियमसन के बाद ये स्टार ऑलराउंडर भी चोटिल, ODI वर्ल्ड कप से कटा पत्ता

बड़ी खबर: न्यूजीलैंड को दोहरा झटका, केन विलियमसन के बाद ये स्टार ऑलराउंडर भी चोटिल, ODI वर्ल्ड कप से कटा पत्ता

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) से पहले न्यूजीलैंड को एक और झटका लगा है और टीम का स्टार ऑलराउंडर चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. माइक ब्रेसवेल इस मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उन्हें एच्लीस टेंडन इंजरी हुई है जिसे हमें कण्डरा टूटना भी कहते हैं. ये एड़ी में होता और जब आप चलते और दौड़ते हैं तो ये काफी ज्यादा दर्द पैदा करता है. ब्रेसवेल को ये चोट टी20 ब्लास्ट खेलने के दौरान लगी. ऐसे में अब वो 6 से 8 महीने तक बाहर रहेंगे.

इसके अलावा उन्होंने 8 टेस्ट 16 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 19.92 की औसत से 259 रन और 24 विकेट लिए हैं. वहीं, टी20 में माइकल ब्रेसवेल  ने 113   रन बनाए हैं और 21 विकेट झटके हैं.  

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: न्यूजीलैंड को दोहरा झटका, केन विलियमसन के बाद ये स्टार ऑलराउंडर भी चोटिल, ODI वर्ल्ड कप से कटा पत्ता

भारत में सीरीज नहीं जीतकर भी कैसे ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट का वर्ल्ड चैंपियन बनने में मिली मदद, कोच ने अब बताई राज की बात