World Cup 2023 से पहले क्या पाकिस्तान के बाबर आजम की छिनेगी कप्तानी, PCB चीफ ने दी बड़ी अपडेट

World Cup 2023 से पहले क्या पाकिस्तान के बाबर आजम की छिनेगी कप्तानी, PCB चीफ ने दी बड़ी अपडेट

भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) को लेकर सभी देश की टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर डाली है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ने जहां वनडे वर्ल्ड कप वाली टीम का ऐलान कर डाला. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ ने बाबर आजम की कप्तानी को लेकर बड़ी जानकारी दे डाली है. हाल ही में अटकलें लगाई जा रहीं थी कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से वर्ल्ड कप 2023 के लिए कप्तानी छीनी जा सकती है. इस पर जका अशरफ ने कहा कि बाबर आजम ही पाकिस्तान का नेतृत्व करेंगे.

 

किसी भी सदस्य को नहीं बदलेंगे 


क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ ने एक स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरा मानना है कि पाकिस्तान की ये टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. जिसमें छेड़छाड़ करना सही नहीं होगा. फिलहाल कोचिंग स्टाफ या फिर किसी भी खिलाड़ी को बदलने का हमारा कोई इरादा नहीं है. हम अपनी तकनीकी समिति के साथ इस पर कई बार बात कर चुके हैं. हम उन पर भरोसा बनाए रखेंगे क्योंकि एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों काफी नजदीक हैं.

 

मजबूत टीम बनाने पर फोकस


जका अशरफ ने आगे कहा, "हम इन दिनों एक मजबूत टीम बनाने पर काम कर रहे हैं. जिससे पाकिस्तान एशिया कप और वर्ल्ड कप में बाकी टीमों को टक्कर दे सके. अगर पाकिस्तान की टीम पहले एशिया कप और उसके बाद वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाती है तो ये हमारे देश के लिए काफी गर्व की बात होगी."

 

एशिया कप जहां इस बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. वहीं इसके बाद 5 अक्टूबर से भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला भी होना है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI : टीम इंडिया की दूसरी हार के बाद कोच द्रविड़ पर पूर्व विकेटकीपर ने साधा निशाना, कहा - नेहरा की तरह उन्हें...

Tilak Varma: तिलक वर्मा ने फिफ्टी ठोकने के सेलिब्रेशन का खोला राज, जानिए किसे दिया टीम इंडिया में मौका मिलने का क्रेडिट