वीमेंस प्रीमियर लीग का चौथा एडिशन साल 2026 में जनवरी से फरवरी के बीच हो सकता है. वहीं वीमेंस क्रिकेट की वापसी डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में होगी. ये वही वेन्यू है जहां पर कुछ हफ्ते पहले वीमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल हुआ था जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
हालांकि बसीसीआई ने अब तक ऑफिशियल तौर पर सभी 5 फ्रेंचाइज को इसकी जानकारी नहीं दी है. वेन्यू पर फिलहाल अब तक सिर्फ चर्चा हुई है. सभी 5 टीमों को वेन्यू की जानकारी नीलामी के दौरान दी जाएगी जो 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.
7 जनवरी से हो सकती है शुरुआत
बता दें कि WPL 2026 की शुरुआत 7 जनवरी से हो सकती है. पिछले सीजन में टूर्नामेंट में फरवरी- मार्च में हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार जनवरी के विंडो को फाइनल किया गया है. बता दें कि मुंबई इंडियंस WPL की डिफेंडिंग चैंपियन है. टीम ने दो बार टूर्नामेंट जीता है. जबकि आरसीबी ने साल 2024 में खिताब जीता था.

