WPL Auction 2025 : IPL के बाद कब होगा वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन का आगाज? सामने आई बड़ी अपडेट

WPL Auction 2025 : IPL के बाद कब होगा वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन का आगाज? सामने आई बड़ी अपडेट
WPL 2024 का ख़िताब जीतने के बाद RCB की टीम

Highlights:

WPL Auction 2025 : WPL ऑक्शन पर बड़ी अपडेट

WPL Auction 2025 : कब होगा WPL का अगला सीजन

WPL Auction 2025 : किन दो शहरों में होंगे WPL के मैच

WPL Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन की समाप्ति हो चुकी है. जिसके बाद अब भारत में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच होने वाली वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन पर बड़ी अपडेट सामने आई है. WPL का आगामी सीजन 23 फरवरी से शुरू होना है और इसका मिनी ऑक्शन दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा. 


WPL का कब होगा मिनी ऑक्शन ?


स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार WPL के आगामी 2025 सीजन से पहले मिनी ऑक्शन का आगाज 15 दिसंबर को बेंगलुरु के आईटीसी गार्डेनिया में होगा. जबकि मिनी ऑक्शन में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों की लिस्ट पांच दिसंबर को बीसीसीआई जारी कर देगी. WPL के मिनी ऑक्शन के लिए कुल 19 स्लॉट खाली हैं. जिसमें 14 भारतीय और सिर्फ 5 विदेशी महिला खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा. जिसमें टीमें कुल 16.7 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं. 


WPLका आगामी सीजन किन दो शहरों में खेला जाएगा ?


WPL में भाग लेने वाली हर टीमों के पास 18 खिलाड़ी होते हैं और टीमों का कुल पर्स 15 करोड़ का है. हर एक टीम में अधिक से अधिक छह विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. रिटेंशन के बाद गुजरात जायंट्स के पास सबसे अधिक 4.40 करोड़ का पर्स है. अगले सीजन के शुरुआती 11 मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे. जबकि इसके बाद के अंतिम 11 मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे. आगामी सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : ICC Champions Trophy 2025 पर कब होगा अंतिम फैसला, पाकिस्तान ने जानिए कहां पर फंसाया पेंच ?

IND vs AUS: शुभमन गिल एडिलेड टेस्ट का हिस्सा बनेंगे या नहीं, अभिषेक नायर ने दे दिया जवाब, बताया- किस नंबर पर खेल सकते हैं रोहित शर्मा

विराट कोहली बनने जा रहे हैं RCB के कप्तान, जिगरी दोस्त ने दिए संकेत, कहा- अब तक...