भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. बंगाल और पंजाब के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला उनके करियर का आखिरी मैच रहेगा. 40 साल के साहा बंगाल की ओर से खेल रहे हैं. उन्हें तीन साल पहले 2022 में भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तान और राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद यह फैसला किया गया था. इन दोनों ने ऋद्धिमान साहा की जगह केएस भरत को ऋषभ पंत की जगह मौका देने का फैसला किया था. अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें जब बाहर किया गया तो वह अन्याय नहीं था और टीम के भले को देखते हुए फैसला किया गया था.
'शायद मैं काबिल नहीं था', टीम इंडिया से 2 साल पहले बाहर किए गए धुरंधर का संन्यास, आखिरी मैच में बयां की पीड़ा, कहा- अन्याय...
ऋद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट और नौ वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने पहला मुकाबला फरवरी 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर 2021 में था.

SportsTak
अपडेट:

ऋद्धिमान साहा (बीच में)