WTC Points Table : साउथ अफ्रीकी टीम ने साल 2014 के बाद एशियाई धरती पर टेस्ट मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए बड़ा दावा ठोक दिया है. साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को उसके घरेलू ढाका के मैदान में सात विकेट से बुरी तरह हराया. जिससे भारत के सामने पुणे के मैदान में दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाली न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश के सामने जीत से दो स्थान की छलांग लगाई, जबकि न्यूजीलैंड को पछाड़ दिया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया पर भी संकट
साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश के सामने जहां एक और टेस्ट मैच खेलना है. वहीं इसके बाद श्रीलंका और पाकिस्तान के सामने दो-दो टेस्ट मैचों की सीरीज घर में खेलनी है. जिससे साउथ अफ्रीका के लिए अगली पांच जीत संभव नजर आ रही है. अगर ऐसा होता है तो फिर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ही इन दोनों टीमों के WTC फाइनल में जाने का जरिया बनेगी.
न्यूजीलैंड के लिए फाइनल की राह मुश्किल
वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो वह 44.44 जीत प्रतिशत के साथ अब पांचवें स्थान पर आ गई है. न्यूजीलैंड को अब भारत के खिलाफ दो टेस्ट और उसके बाद इंग्लैंड के सामने घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड को अगर WTC फाइनल में जाना है तो फिर पांचों मैच जीतने होंगे. तब जाकर उनके लिए फाइनल के दरवाजे खुल सकते हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका :-