क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खुमार पूरी दुनिया के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. देश में भी फैंस के बीच वर्ल्ड कप छाया हुआ है. वर्ल्ड कप के इस माहौल के बीच दो युवा भारतीय बल्लेबाजों ने मैदान पर कोहराम मचा दिया. ओपनिंग जोड़ी ने 641 रन की पार्टनरशिप करके नेशनल रिकॉर्ड बना दिया. बल्ले से धूम धड़ाका करने वाले बल्लेबाज यजनेय पाठक और नमन दश हैं. दोनों ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ क्रिकेट अहमदाबाद की तरफ से आयोजित अंडर 14 स्कूल बॉयज टूर्नामेंट के एक मुकाबले में ओपनिंग पार्टनरशिप का नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
पहले दिन 806 रन का स्कोर
कुल 73 चौके लगे
यजनेय ने 290 गेंदों में 419 रन बनाए. उन्होंने 54 चौके और एक छक्का लगाया. नमन ने 202 गेंदों में 233 रन बनाए. उन्होंने 19 चौके लगाए. अहमदाबाद के बीबीपुरा क्रिकेट ग्राउंड में खेली जा रही इस टेस्ट मैच में यजनेय पाठक और नमन दश की पहली विकेट के 641 रनों की भागीदारी के बाद वंश शाह ने 63 रन की पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने तक श्री विद्यानगर हाईस्कूल की टीम ने 90 ओवर में 3 विकेट के नुक़सान पर 806 रन बनाये.