भारतीय स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बताया कि उनके टेस्ट डेब्यू से पहले रोहित शर्मा ने उन्हें बहुत कॉन्फिडेंस दिया था. रोहित ने उनसे कहा था कि बाहर जाओ और बेफिक्र होकर अपना खेल खेलो. जायसवाल के लिए वेस्ट इंडीज में भारत के लिए डेब्यू की यादें सिर्फ बनाए गए रनों तक सीमित नहीं हैं. बैटर को जो सबसे ज्यादा बातें याद हैं, वो हैं रोहित की वो शांत और भरोसे वाली बातें, जो मैच से काफी पहले हुई थीं.
रोहित ने दी थी डेब्यू की जानकारी
टीम जब डोमिनिका जा रही थी, तब कप्तान ने जायसवाल को पहले से बता दिया था कि वो खेलने वाले हैं. जायसवाल ने बताया, “लगभग पंद्रह दिन पहले ही उन्होंने मुझे बता दिया था. बोले, ‘मैं तुझे एक दिन पहले नहीं बताऊंगा कि तू खेल रहा है. पंद्रह दिन पहले बता रहा हूं. तू खेलने वाला है.’”
जायसवाल ने आगे कहा, “जब पता चला कि मेरा डेब्यू होने वाला है, वो मेरे लिए बहुत खास पल था. मैंने कभी भारत के लिए नहीं खेला था, ये मेरा पहला मौका था.”
बता दें कि सिर्फ 21 साल की उम्र में जायसवाल ने शानदार टेस्ट डेब्यू किया. वेस्ट इंडीज के खिलाफ 171 रन बनाए. अब दो साल बाद देखें तो जायसवाल का टेस्ट करियर शानदार शुरूआत के साथ चल रहा है. 28 मैचों में उन्होंने 2,511 रन बनाए हैं, औसत 49.23 का. हालांकि जायसवाल टेस्ट में डट गए हैं. लेकिन वनडे और टी20 में उन्हें अभी रेगुलर खेलना होगा. इस खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट का प्लेयर माना जा रहा है.

