Yashasvi Jaiswal : भारत के युवा धाकड़ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास अब टेस्ट क्रिकेट में किंग बनने का बड़ा मौक़ा है. इसके लिए उन्हें इस साल के अंत तक आगामी सात टेस्ट मैचों में जो रूट को पीछे रखना होगा, जो कि यशस्वी के लिए आसान नहीं रहने वाला है. फिर भी अगर यशस्वी ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बरसाने वाले बैटर बन सकते हैं. जिसमें वह जो रूट और कामिंडू मेंडिस से ही पीछे चल रहे हैं.
जो रूट को खेलने हैं छह टेस्ट मैच
यशस्वी जायसवाल के नाम अभी तक भारत के लिए साल 2024 में 15 टेस्ट पारियों में 66.35 की औसत से 929 रन दर्ज हैं. जबकि दूसरे स्थान पर काबिज श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस के नाम 26 टेस्ट पारियों में 94.30 की औसत से 943 रन दर्ज हैं. नंबर वन पर चलने वाले जो रूट के नाम 20 टेस्ट पारियों में 54.77 की औसत से 986 रन दर्ज हैं. अब फॉर्म में चलने वाले जो रूट के पास इस साल के अंत तक आगामी छह टेस्ट मैच बाकी रह गए हैं. जिसमें तीन टेस्ट मैच जो रूट को पाकिस्तान दौरे पर खेलने हैं. जबकि इसके बाद बाकी के तीन टेस्ट मैच वह न्यूजीलैंड दौरे पर खेलने हैं. रूट अगर बाकी छह टेस्ट मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पाते हैं तो यशस्वी के पास बड़ा मौका बन सकता है.
यशस्वी के पास बड़ा मौक़ा
टीम इंडिया को इस साल के अंत तक न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जबकि इसके बाद नवंबर माह में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच में से चार मैच इस साल के अंत तक हो चुके होंगे. इस लिहाज से यशस्वी को एक मैच अधिक मिलेगा. जिससे वह आगामी 7 टेस्ट मैचों में रूट को पछाड़ना चाहेंगे. 16 अक्टूबर से टीम इंडिया अब पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. जबकि सात अक्टूबर से जो रूट मुल्तान के मैदान में पाकिस्तान के सामने पहला मैच खेलने उतरेंगे.