रोहित-कोहली की अटकलों के बीच यह सूरमा खिलाड़ी खेलेगा रणजी ट्रॉफी, टीम और कोच को दी इत्तिला, लगा चुका है रनों का अंबार

रोहित-कोहली की अटकलों के बीच यह सूरमा खिलाड़ी खेलेगा रणजी ट्रॉफी, टीम और कोच को दी इत्तिला, लगा चुका है रनों का अंबार
Indian players (L-R) Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, and Ravindra Jadeja in this frame

Highlights:

धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई को खबर भेज दी कि वे खेलने को तैयार और उपलब्ध हैं.

यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के सबसे सफल बल्लेबाज थे.

यशस्वी जायसवाल के आने से मुंबई रणजी टीम काफी ताकतवर हो जाएगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए फिर से कहा है. इसके बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे सुपरस्टार्स के रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में खेलने की अटकलें लगाई जा रही है. इस बीच धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी टीम को खबर भेज दी कि वे खेलने को तैयार और उपलब्ध हैं. उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और कोच ओंकार साल्वी को जानकारी दे दी. वे जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुंबई के आगामी रणजी मैच के लिए उपलब्ध होंगे. यह मुकाबला 23 जनवरी से खेला जाना है.

जायसवाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के सबसे सफल बल्लेबाज थे. उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक इस दौरे पर लगाए थे. उन्हें अभी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया. ऐसे में वे अभी खाली रहेंगे. इस समय को वे मुंबई टीम को दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार, उन्होंने रणजी ट्रॉफी के आगामी राउंड के लिए उपलब्धता जताई है. आने वाले दिनों में मुंबई टीम का सेलेक्शन होगा. इससे पहले जायसवाल 15 जनवरी से मुंबई टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए दिखेंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 14 जनवरी को मुंबई टीम के साथ अभ्यास किया था. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि वे रणजी मैच खेलेंगे.

यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी में किया है कमाल

 

जायसवाल के आने से मुंबई रणजी टीम काफी ताकतवर हो जाएगी. इसमें पहले से ही अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर जैसे सितारे शामिल हैं. जायसवाल ने 2018-19 के सीजन से मुंबई के लिए रणजी डेब्यू किया था. इसके बाद 2022 और 2022-23 सीजन में खेले थे. यहां पर शानदार खेल दिखाने की वजह से उन्हें 2023 में वेस्ट इंडीज से भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था. वे अभी तक 19 टेस्ट खेले हैं और इनमें 52.88 की औसत से 1798 रन बना चुके हैं. चार शतक और 10 फिफ्टी उनके नाम हैं. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जायसवाल की रन बनाने की औसत 62.40 की है.

भारतीय क्रिकेट ने साल 2024 से अपने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए जोर देकर कहा है. फरवरी 2024 में तो बोर्ड ने सभी बड़े क्रिकेटर्स से कहा था कि अगर घरेलू क्रिकेट से दूरी बरती गई तो इसके नतीजे गंभीर होंगे. श्रेयस अय्यर और इशान किशन से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छीनकर बोर्ड ने कार्रवाई का मैसेज भी दिया था.