भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर पेट की समस्या से परेशान हैं. दिसंबर 2025 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उन्हें गेस्ट्रोएंटराइटिस के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. अब इस समस्या ने फिर से जायसवाल को परेशान किया है. उन्हें जांच की सलाह दी गई है. इसके आधार पर उनके आगे खेलने और इलाज पर फैसला लिया जाएगा.
जायसवाल अभी भारतीय टीम से बाहर हैं. वे टी20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं और आगे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं चुने गए. हालांकि मुंबई की तरफ से वे रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे सकते थे. लेकिन पेट की समस्या दोबारा होने से वे छठे राउंड के मुकाबले में नहीं खेल सके.
जायसवाल की बीमारी पर क्या है ताजा जानकारी
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, जायसवाल ने गेस्ट्रो संबंधी समस्या के चलते पिछले दिनों टेस्ट कराया था. अब वह डॉक्टर से सलाह लेंगे और वहां से जो सलाह मिलेगी उसके हिसाब से उनका इलाज चलेगा. साथ ही क्रिकेट में उनकी वापसी पर भी फैसला डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लिया जाएगा.
यशस्वी जायसवाल कब तक कर पाएंगे वापसी
अगर जायसवाल को आगे आराम की सलाह दी जाती है तब उनकी वापसी आईपीएल से ही हो सकती है. इस लीग में वे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. वे इस टीम की कप्तानी के दावेदार भी माने जा रहे हैं. संजू सैमसन को रिलीज किए जाने के चलते राजस्थान को कप्तान की तलाश है.

