भारत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 का आगाज हो चुका है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में इंडिया मास्टर्स की टीम से शिरकत कर रहे हैं. जिसमें सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स के लिए युवराज सिंह ने 31 रन की नाबाद पारी खेली तो 56 रन की नाबाद पारी युसूफ पठान ने भी खेलकर धमाका कर दिया. जिससे इंडिया मास्टर्स ने श्रीलंकाई दिग्गजों से सजी श्रीलंका मास्टर्स के सामने 20 ओवर में 222 रन का विशाल टोटल बनाया. जिससे इंडिया मास्टर्स की टीम ने श्रीलंका को चार रन से हराया.
सचिन तेंदुलकर सिर्फ 10 रन ही बना सके
दरअसल, नवी मुंबई के मैदान में इंडिया मास्टर्स की टीम के लिए अंबाती रायुडू और सचिन तेंदुलकर ओपनिंग करने आए. रायुडू पांच रन और सचिन तेंदुलकर आठ गेंद में दो चौके से 10 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद गुरकीरत सिंह मान ने 32 गेंद में सात चौके से 44 रन तो स्टुअर्ट बिन्नी ने 31 गेंद में तीन चौके और सात छक्के से 68 रन की पारी खेली.
युवराज और युसूफ की तूफानी बैटिंग
146 रन के स्कोर पर जब बिन्नी पवेलियन गए उसके बाद युवराज सिंह और युसूफ पठान ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को जमकर मजा चखाया. युसूफ पठान ने 22 गेंद में तीन चौके और छह छक्के से 56 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि युवराज सिंह ने 22 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 31 रन की नाबाद पारी खेली. इन दोनों की तूफानी पारी से इंडिया मास्टर्स की टीम ने श्रीलंका मास्टर्स के सामने चार विकेट पर विशाल 222 रन का टोटल बनाया.
श्रीलंका के लिए सबसे अधिक दो विकेट सुरंगा लकमल ही ले सके.
श्रीलंका को चार रन से मिली हार
वहीं 223 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के लिए उनके कप्तान कुमार संगकारा ने 30 गेंद में आठ चौके और एक छक्के से 51 रन बनाए. जबकि इसके बाद 17 गेंद में तीन चौके और तीन चक्के से जीवन मेंडिस ने भी 42 रन की पारी खेली. जिससे श्रीलंका को अंतिम गेंद में जीत के लिए छह रन की दरकार रही लेकिन नंबर-11 के बल्लेबाज नुवान प्रदीप सिक्स नहीं लगा सके और श्रीलंका को चार रन से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-