स्टार भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) अभी लंदन में ही हैं. वो टीम इंडिया के साथ WTC खेलने के लिए इंग्लैंड गए थे. इस एक टेस्ट मैच में टीम इंडिया कुछ खास नहीं कर पाई और टीम को 209 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. 23 साल का ये बैटर आईपीएल 2023 में बेहतरीन फॉर्म में थे लेकिन गिल इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पूरी तरह फेल रहे. गिल ने आईपीएल 2023 में 17 मैचों में 890 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था. गिल ने WTC की दोनों पारियों में 13 और 18 रन बनाए थे.
गिल पर लग चुका है जुर्माना
गिल इस मैच के दौरान उस वक्त चर्चा में भी आए जब दूसरी पारी में कैमरन ग्रीन ने उनका विवादित कैच लिया. इसके बाद गिल ने सोशल मीडिया पर इस कैच को लेकर फोटो पोस्ट की जहां बाद में अंपायर ने गिल पर जुर्माना भी लगाया. हालांकि फाइनल तो खत्म हो चुका है लेकिन कुछ भारतीय खिलाड़ी अभी भी इंग्लैंड में रुके हुए हैं. ऐसे में गिल को चैंपियंस लीग की चैंपियन टीम मैनचेस्टर सिटी के स्टार खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिला. इसमें अर्लिंग हालैंड और केविन डी ब्रुइन शामिल थे. गिल ने दोनों के साथ फोटो खिंचाई और फिर उसे सोशल मीडिया पर डाला.
युवराज ने की खिंचाई
गिल ने इस दौरान दोनों ही स्टार खिलाड़ियों के साथ फोटो पोस्ट की. हालांकि इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह का कमेंट वायरल हो गया. वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप के हीरो ने गिल की खिंचाई की और कमेंट में लिखा कि, मुझे लगा तू पीएसजी का फैन है? वहीं गिल के पंजाब टीम के साथी और SRH के खिलाड़ी मयंक मारकंडे ने भी कमेंट किया और काह कि, ब्रो हर रोज तेरी टीम ही बदल जाती है.
बता दें कि गिल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. उन्हें पिछले साल चेल्सी के फुटबॉल मैच के दौरान भी देखा गया था. वहीं वो फ्रेंच लीग 1 क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के भी बड़े फैन हैं और टीम की जर्सी में फोटो भी पोस्ट कर चुके हैं.
बता दें कि हालैंड और डी ब्रुइन से मिलने से पहले गिल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ वेंबले भी पहुंचे थे जहां उन्होंने एफए कप का फाइनल जीता था.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: न्यूजीलैंड को दोहरा झटका, केन विलियमसन के बाद ये स्टार ऑलराउंडर भी चोटिल, ODI वर्ल्ड कप से कटा पत्ता
भारत में सीरीज नहीं जीतकर भी कैसे ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट का वर्ल्ड चैंपियन बनने में मिली मदद, कोच ने अब बताई राज की बात