भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल मैदान के अंदर और मैदान के बाहर काफी चिल रहते हैं. वो अक्सर प्लेयर्स से हंसी मजाक करते हुए नजर आते हैं. उन्हें टीम इंडिया का सबसे फनी खिलाड़ी भी कहा जाता है. सिचुएशन कितनी भी टेंशन वाली क्यों ना हो, चहल अपने मजाकिया अंदाज से माहौल को लाइट कर देते हैं. प्लेयर्स के साथ उनकी मस्ती के कई किस्से मशहूर हैं. कभी प्लेयर्स तो कभी अंपायर के साथ वो मस्ती करते दिख जाते हैं.
वो मैदान पर मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. उनकी मस्ती टीम के हर एक खिलाड़ी को हंसने पर मजबूर कर देती है. साल 2020 में चहल ने रोहित शर्मा को ही ट्रोल कर दिया था और उनके ट्रोल करने का अंदाज भी काफी निराला था. उन्होंने सोशल मीडिया पर रोहित के फीमेल लुक वाली फोटो शेयर की और कहा-
Rohitaaaaaa Sharmaaaaa भाईया आप बहुत अच्छे लग रहे हैं.
मजेदार बर्थडे विश
चहल ने साल 2020 में मजेदार मैसेज लिखकर रोहित को बर्थडे विश किया था. उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें वो रोहित के गालों को दबाते हुए नजर आ रहे थे. उन्होंने लिखा
आपको बर्थडे पर मैं हर किसी को आपकी मुस्कुराहट के पीछे का असली रहस्य दिखाने का मौका लेता हूं.
एबी डिविलियर्स से लंबा छक्का
चहल से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि जब एबी डिविलियर्स मैदान से बाहर छक्का मार देते हैं तो पहला वाला छक्का थोड़ा कम लगता होगा. इस पर चहल ने कहा- एबी डिविलियर्स ने 111 मीटर लंबा छक्का मारा है. मेरा छक्का 115 मीटर लंबा है. मैं खा सकता हूं.
10000 रन बनाए वाला आरसीबी का अहम खिलाड़ी
चहल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. साल 2020 में आरसीबी ने सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो शेयर किया था, जिसमें उनका बैक नजर आ रहा था. फ्रेंचाइजी ने फैंस को प्लेयर के नाम का अंदाज लगाने के लिए कहा था. उस फोटो पर कमेंट करते हुए चहल ने कहा-
इस खिलाड़ी ने 10000 रन बनाए हैं. आरसीबी की टीम में अहम खिलाड़ी.
हरभजन को भेजे चार रुपये
युजवेंद्र चहल ने एक बार हरभजन सिंह को चार रुपये पेटीएम किए थे. हरभजन ने सोशल मीडिया पर उनसे पूछा कि चार रुपये पेटीएम क्यों किए. जिस पर चहल ने कहा-
पाजी पेटीएम पर नया ऑफर है, चार रुपये भेजो और 100 रुपये कैशबैक पाओ.
ये भी पढ़ें-
टीम इंडिया की T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में इस टीम से होगी टक्कर!