युजवेंद्र चहल डेढ़ साल से टीम इंडिया से बाहर है. वो पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट के जरिए टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच चहल को तगड़ा झटका लगा है. उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट दौर के मुकाबले के लिए हरियाणा की लिस्ट ए टीम में नहीं चुना गया है. उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है. चहल को इससे पहले टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के लिए भी नहीं चुना गया था, जहां गत चैंपियन टीम सात मैचों में छह जीत हासिल कर ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही थी और 24 अंक हासिल किए थे. वो सिर्फ गुजरात से पीछे थी, जो एक भी मैच नहीं हारी.
विजय हजारे ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल में हरियाणा का मुकाबला 9 जनवरी को वडोदरा बंगाल से होगा. मैच से पहले चयनकर्ताओं ने टीम में कुछ बदलाव किए और सफेद गेंद के स्पेशलिस्ट चहल को एक बार फिर टीम में शामिल नहीं किया गया. क्रिकबज के अनुसार हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के एक अधिकारी ने साफ किया है कि चहल को बाहर करने का फैसला उनके व्यक्तिगत जिंदगी से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह एक क्रिकेट संबंधी फैसला है. HCA अधिकारी ने बताया-
हमने यह फैसला उनके साथ बात करके लिया है, क्योंकि हमारा टार्गेट भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ युवाओं को तैयार करना है. लेग-स्पिन ऑलराउंडर पार्थ वत्स वह खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम इस दौर में मौका देना चाहते हैं.
काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं चहल
चहल पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. वह भारत के लिए पिछला वनडे मैच जनवरी 2023 में खेले थे. जबकि टी20 अगस्त 2023 में खेले थे. इसके बाद से ही दोनों फॉर्मेट से बाहर हैं. चहल हरियाणा के लिए पिछले साल दिसंबर में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में भी खेले थे, मगर उनकी टीम ग्रुप से आगे नहीं बढ़ पाई थी.
चहल पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. वह भारत के लिए पिछला वनडे मैच जनवरी 2023 में खेले थे. जबकि टी20 अगस्त 2023 में खेले थे. इसके बाद से ही दोनों फॉर्मेट से बाहर हैं. चहल हरियाणा के लिए पिछले साल दिसंबर में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में भी खेले थे, मगर उनकी टीम ग्रुप से आगे नहीं बढ़ पाई थी.
ये भी पढ़ें:
'विराट कोहली ने अपनी प्रतिष्ठा खो दी है', RCB के पूर्व हेड कोच ने कसा तंज, कहा- BGT में तुमने जो...