ZIM vs AFG: राशिद खान ने 11 विकेट लेकर रचा इतिहास, जिम्बाब्वे को 72 रन से पीटकर अफगानिस्तान को 2021 के बाद टेस्‍ट में दिलाई पहली जीत

ZIM vs AFG: राशिद खान ने 11 विकेट लेकर रचा इतिहास, जिम्बाब्वे को 72 रन से पीटकर अफगानिस्तान को 2021 के बाद टेस्‍ट में दिलाई पहली जीत
राशिद खान (बीच में)

Story Highlights:

अफगानिस्‍तान की टीम पहली पारी में पिछड़ गई थी.

पिछड़ने के बावजूद जिम्‍बाब्‍वे को 278 रन का टारगेट दिया.

राशिद खान ने जिम्‍बाब्‍वे को 205 रन पर समेटा.

राशिद खान ने जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में कुल 11 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने अपनी कमाल की गेंदबाजी से अफगानिस्‍तान को दूसरे टेस्‍ट में 72 रन से जीत दिला दी. इसी के साथ उन्‍होंने अफगानिस्‍तान का लंबा इंतजार भी खत्‍म कर दिया है. 2021 के बाद से अफगान टीम की टेस्‍ट में ये पहली जीत है. टेस्‍ट में पिछली जीत मार्च 2021 में अफगान टीम को जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ ही मिली थी. अफगानिस्‍तान टीम ने 72 रन से दूसरा टेस्‍ट जीतने के साथ ही दो मैचों की सीरीज भी 10 से अपने नाम कर ली है. पहला टेस्‍ट दोनों के बीच ड्रॉ रहा था.

सिडनी टेस्‍ट में चौका लगाकर ही ऑस्‍ट्रेलिया को क्‍यों जीत दिलाना चाहते थे ब्‍यू वेबस्‍टर? खुद किया दिलचस्‍प खुलासा

'लड़ना बंद करो और दिमाग को रीसेट करो', विराट कोहली को उनके सबसे जिगरी दोस्‍त ने दी सलाह