जिम्बाब्वे ने इतिहास रच दिया है और बांग्लादेश को ओपनिंग टेस्ट में मात दे दी है. 7 सालों में जिम्बाब्वे की ये घर से बाहर पहली जीत है. क्रेग इर्विन की कप्तानी वाली टीम ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया. इस तरह टीम ने इस फॉर्मेट में घर से बाहर चौथी जीत हासिल की है. टीम ने पिछली बार बांग्लादेश को साल 2018 में हराया था. जिम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजरबानी ने मैच में कुल 9 विकेट लिए जिसमें उन्होंने दूसरे पारी में 6 विकेट हॉल लिया.
मुजरबानी ने बांग्लादेश के बैटिंग लाइनअप को पूरी तरह हिलाकर रख दिया. बांग्लादेश की टीम में नजमुल हुसैन शांतो और मुशफिकुर रहीम जैसे दिग्गज थे लेकिन फिर भी टीम कुछ खास नहीं कर पाई.
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ का बड़ा बयान, कहा- हमारी टीम अच्छा नहीं कर रही है, अब धोनी...
जिम्बाब्वे ने किया बांग्लादेश को ढेर
बांग्लादेश ने पहले बैटिंग की और पहली पारी में पूरी टीम 191 रन पर ढेर हो गई. सबसे ज्यादा 56 रन मोमिनुल हक ने बनाए. वहीं जिम्बाब्वे की तरफ से मुजरबानी ने 3 और वेलिंग्टन मसाकाड्जा ने 3 विकेट लिए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 273 रन ठोके. टीम की तरफ से ब्रायन बेनेट ने 57 और सीन विलियम्स ने 59 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी में मेहदी हसन मिराज ने 5 विकेट लिए.
बांग्लादेश की दूसरी पारी की बात करें तो फिर टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 255 रन पर ढेर हो गई. इस दौरान कप्तान शांतो ने 60 रन की पारी खेली. जबकि जाकिर अली ने 58 रन बनाए. जिम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजरबानी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. जिम्बाब्वे को अब 174 रन का लक्ष्य मिला था और टीम ने 7 विकेट गंवा इसे हासिल कर लिया और 3 विकेट से जीत हासिल कर ली. टीम को जीत दिलाने में ब्रायन बेनेट और बेन करन का योगदान रहा. दोनों ने 54 और 44 रन ठोके. ब्लेसिंग मुजरबानी को मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.