जिम्बाब्वे ने अफ्रीका रीजन फाइनल के दूसरे सेमीफाइनल में केन्या को सात विकेट से हराकर 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में होगा. जिम्बाब्वे 17वीं क्वालीफाई करने वाली टीम है. वे 2022 में आखिरी बार खेले थे, लेकिन 2024 में युगांडा से हार गए थे. केन्या की पूरी टीम 122 रन ही बना पाई. इशके जवाब में जिम्बाब्वे ने 123 रन ठोक मुकाबल जीत लिया. टीम ने 30 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से मैच जीत लिया.
जिम्बाब्वे की गेंदबाजी
कप्तान सिकंदर रजा ने किफायती गेंदबाजी की, लेकिन विकेट नहीं लिया. ब्लेसिंग मुजरबानी ने 4 ओवर में 2/19 लिए. रिचर्ड गारावा, ब्रैड इवांस और टिनोटेंडा मापोसा ने एक-एक विकेट झटका.
जिम्बाब्वे की आसान जीत
जिम्बाब्वे ने रन-चेज को आसान बनाया. पावरप्ले में ही जीत दिख रही थी. ब्रायन बेनेट ने 25 गेंदों पर 51 रन बनाए, लेकिन सातवें ओवर में आउट हुए. रयान बर्ल और टोनी मुनयोंगा ने जीत पक्की की. केन्या के व्रज पटेल और गोंदरिया ने कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे.
टूर्नामेंट का सफर
जिम्बाब्वे ग्रुप-ए से नाइजीरिया से बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचा. जिम्बाब्वे और नामीबिया के अलावा, भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका,अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली और नीदरलैंड्स विश्व कप में खेलेंगे. बाकी तीन टीमें ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर 2025 से चुनी जाएंगी.