ZIM vs SL: एशिया कप से पहले श्रीलंका 12वें नंबर की टीम जिम्बाब्वे से हारा, बनाया दूसरा सबसे छोटा स्कोर, 3 बल्लेबाज जा सके दहाई

ZIM vs SL: एशिया कप से पहले श्रीलंका 12वें नंबर की टीम जिम्बाब्वे से हारा, बनाया दूसरा सबसे छोटा स्कोर, 3 बल्लेबाज जा सके दहाई
zimbabwe cricket

Story Highlights:

80 रन श्रीलंका का टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे छोटा स्कोर है.

सिकंदर रज़ा और ब्रेड इवांस ने तीन-तीन विकेट लिए.

श्रीलंका को एशिया कप 2025 से पहले शर्मनाक हार का सामना टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में करना पड़ा है. उसे आईसीसी टी20 रैंकिंग में 12वें नंबर की टीम जिम्बाब्वे ने दूसरे टी20 मैच में पांच विकेट से धूल चटाई. चरिथ असलंका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम 17.4 ओवर में 80 रन पर ढेर हो गई. उसके केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. मेजबान टीम की ओर से सिकंदर रज़ा और ब्रेड इवांस ने तीन-तीन विकेट लिए. जिम्बाब्वे ने 14.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. रयान बर्ल 20 और ताशिंगा मुसेकिवा 21 रन बनाकर नाबाद रहे.

स (1) को गंवा दिया. पथुम निसंका भी आठ रन बना सके. कामिल मिशारा (20), नुवानिदु फर्नान्डो (1), कामिंडु मेंडिस (0) सस्ते में निपट गए. इससे 38 पर आधी टीम निपट गई. कप्तान असलंका (18) और दासुन शनाका (15) ने छठे विकेट के लिए 26 रन जोड़े. शॉन विलियम्स ने साझेदारी तोड़ी. इसके बाद 16 रन में आखिरी पांच विकेट गिर गए. जिम्बाब्वे ने काफी कसी हुई बॉलिंग की और एक्स्ट्रा में महज चार रन दिए जिसमें एक भी वाइड नहीं थी. सिकंदर ने 11 और इवांस ने 15 रन देकर तीन-तीन शिकार किए. ब्लेसिंग मुजरबानी को दो सफलता मिली.

श्रीलंका का दूसरा सबसे छोटा टी20 इंटरनेशनल स्कोर

 

80 रन श्रीलंका का टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले यह टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के सामने 77 रन पर ढेर हो गई थी.

जिम्बाब्वे का भी खराब आगाज

 

जवाब में जिम्बाब्वे की हालत भी अच्छी नहीं थी. 20 रन पर उसने तीन विकेट गंवा दिए. दुष्मंता चमीरा ने ये विकेट लिए. लेकिन ओपनर ब्रायन बेनेट (19) और बर्ल व मुसेकिवा की पारियों से मेजबान टीम को जीत मिल गई. साल 2025 में उसने पहली बार आईसीसी की पूर्णकालिक सदस्य टीम को हराया है.