आखिरी ओवर में बनाने थे 12 रन, 2 गेंदों पर मैच खत्‍म, इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में सिर्फ छक्‍के लगाए

आखिरी ओवर में बनाने थे 12 रन, 2 गेंदों पर मैच खत्‍म, इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में सिर्फ छक्‍के लगाए

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में जहां इन दिनों बिग बैश टी20 लीग तो पडोसी देश न्यूजीलैंड के मैदानों में सुपर स्मैश टी20 लीग का रोमांच जारी है. इस लीग में भी कई खिलाड़ी अपने बल्ले की धाक तो गेंदबाजी की धार से सभी फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं. इसी कड़ी में न्यूजीलैंड में खेलने वाले एक खिलाड़ी ने अपनी पारी के अंतिम ओवर में दो गगनचुम्बी छक्के लगाए और 38 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को 4 गेंद पहले ही टीम को 167 रनों का लक्ष्य हासिल करा दिया.

अनारु ने बनाए 54 रन  
दरअसल, न्यूजीलैंड के क्वीन्सटाउन मैदान में सुपर स्मैश लीग का 15वां मैच ओटागो और वेलिंग्टन के बीच खेला गया. जिसमें ओटागो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और सलामी बलेल्बाज व कप्तान हामिश रदरफोर्ड और जे जे तस्मान-जोन्स की जोड़ी ने टीम को 41 रनों की शुरुआत दिलाई. इसके बाद कप्तान रदरफोर्ड 12 रन बनाकर चलते बने और ओटागो को पहला झटका लगा. इस तरह विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं और 77 रन पर 5 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. तभी अंत में अनारु किचन ने 54 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया. इस तरह 20 ओवर में ओटागो की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी.

रोबिनसन ने भी जड़ा अर्धशतक 
ऐसे में 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलिंग्टन की टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन और टिम रॉबिन्सन ने टीम को 40 रनों की शुरुआत दिलाई. लेकिन तभी एलन 32 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद रोबिनसन ने एक छोर संभाला और 49 गेंदों में 65 रनों की पारी के दौरान 8 चौके व एक छक्के मारे. जबकि दूसरी तरफ विकेट गिरते रहे और इसका आलम यह रहा कि अंत में रोमांचक स्थिति पैदा हो गई.