टी20 मैच में कत्‍लेआम, 22 गेंदों में 11 छक्‍कों से बनाए 87 रन, बौना साबित हुआ 218 रन का टारगेट

टी20 मैच में कत्‍लेआम, 22 गेंदों में 11 छक्‍कों से बनाए 87 रन, बौना साबित हुआ 218 रन का टारगेट

न्‍यू प्‍लाईमाउथ (न्‍यूजीलैंड). टी20 मैच, 32 छक्‍के, 30 चौके. 218 रनों का लक्ष्‍य और 17.2 ओवर में टारगेट हासिल. ये मुकाबला गेंदबाजों की कब्रगाह था तो बल्‍लेबाजों की ऐशगाह. मुकाबला न्‍यूजीलैंड में खेली जा रही सुपर स्‍मैश टी20 लीग में हुआ. साल 2021 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को ये मैच सेंट्रल डिस्ट्रिक्‍ट्स और केंटरबरी के बीच खेला गया. इसमें सेंट्रल डिस्ट्रिक्‍ट्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 217 रनों का विशाल स्‍कोर खड़ा किया. हालांकि जल्‍द ही ये विशाल स्‍कोर बौना साबित हो गया क्‍योंकि केंटरबरी ने पांच विकेट खोकर 17.2 ओवर में जीत हासिल कर ली. खासकर आखिरी 22 गेंदों पर टीम ने 11 छक्‍के जड़ते हुए 87 रन बटोर लिए. आइए, जानते हैं इस असाधारण मुकाबले में क्‍या-क्‍या हुआ.

कप्‍तान टॉम ब्रूस ने जड़े 36 गेंदों पर नाबाद 93 रन 
दरअसल, पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सेंट्ल डिस्ट्रक्‍ट्स ने चार विकेट खोकर 217 रन बनाए. टीम के लिए बेन स्मिथ और ग्रेग हे ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. बेन 22 और ग्रेग 26 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद तीसरे नंबर के विकेटकीपर बल्‍लेबाज डैन क्‍लीवर ने मोर्चा संभाला. उन्‍होंने सिर्फ 32 गेंदों में ही 3 चौकों और पांच छक्‍कों की मदद से ताबड़तोड़ 61 रन ठोक डाले. उन्‍हें कप्‍तान टॉम ब्रूस का अच्‍छा साथ मिला जिन्‍होंने मिलकर 84 रन की साझेदारी की.इस दौरान टॉम ब्रूस भी कातिलाना अंदाज में दिखे और पांचवें नंबर पर उतरकर देखते ही देखते नाबाद 93 रनों की पारी खेल डाली. उन्‍होंने 36 गेंदों की पारी में 8 चौके और इतने ही छक्‍के लगाकर स्‍टेडियम के कोने-कोने में गेंद को पहुंचाया.

शुरुआत से हर कोई खेलने लगा तेज 
इतने बड़े स्‍कोर के बाद लग रहा था कि मैच जीतने में सेंट्रल डिस्ट्रिक्‍ट्स को कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन केंटरबरी के बल्‍लेबाजों के मन में अलग ही कहानी पक रही थी. टीम का जो बल्‍लेबाज मैदान पर उतरा तेजी से रन बनाने की कोशिश करता दिखा. ओपनर चाड बोवेस 13 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए तो दूसरे ओपनर केन मैक्‍कलेरे ने 7 गेंदों पर 13 रन बनाए. इसके बाद आए लिओ कार्टर जिनके बल्‍ले से सिर्फ 35 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से 56 रन निकले. मगर केंटरबरी के लिए तूफानी साझेदारी तो विकेटकीपर बल्‍लेबाज कैम फ्लेचर और हेनरी शिप्‍ले ने की.