अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा के लिए कमाल कर दिया. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट चटकाए. यह टी20 क्रिकेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन है. गोवा की तरफ से उनकी बॉलिंग ही कमाल रही बाकी गेंदबाजों की काफी पिटाई हुई. हैदराबाद ने तिलक वर्मा (62) और कप्तान तन्मय अग्रवाल (44) के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया. अर्जुन ने चार ओवर के अपने कोटे में एक मेडन भी डाला. अर्जुन तेंदुलकर ने अपने कोटे के चार ओवर में 17 गेंद डॉट फेंकी. उनके ओवर्स में केवल एक चौका लग पाया.
अर्जुन ने इस सीजन से पहले मुंबई छोड़कर गोवा की तरफ से खेलने का फैसला किया था. मुंबई में उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे थे. गोवा से जुड़ने के बाद उन्होंने प्रभावशाली खेल दिखाया है. हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने बॉलिंग की शुरुआत की. उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में प्रतीक रेड्डी (3) का शिकार किया. बाद में जब अग्रवाल और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़ लिए तो इस साझेदारी को तोड़ने का काम भी अर्जुन ने ही किया. उन्होंने अग्रवाल को रवाना किया. आखिरी ओवर्स में रवि तेजा (4) और वर्मा के विकेट भी उन्होंने ही चटकाए.
मुंबई की तरफ से किया था डेब्यू
अर्जुन ने वर्तमान घरेलू क्रिकेट के सीजन से पहले पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह से ट्रेनिंग ली थी. उनके साथ अपने खेल पर काम किया था. योगराज युवराज के पिता हैं. उनके साथ वह काफी समय तक रहे थे. अभी तक के खेल से लग रहा है कि योगराज के मार्गदर्शन का उन्हें फायदा मिल रहा है.