सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में एक से एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. एलीट ग्रुप सी में जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) और अरुणाचल प्रदेश की टीमें आमने सामने थीं. 20 ओवरों के मैच में लग रहा था कि अरुणाचल की टीम यहां टक्कर देगी लेकिन जम्मू के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ पारी खेल इस मैच को एकतरफा कर दिया और टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली. जम्मू ने यहां 173 रन से ये मैच जीत लिया. जम्मू के गेंदबाजों ने यहां अरुणाचल की टीम की इतनी ज्यादा हालत खराब कर दी थी कि पूरी टीम यहां 65 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में अरुणाचल के सामने 2 विकेट के नुकसान पर 239 रन का लक्ष्य रखा. अरुणाचल के हर गेंदबाज की यहां जमकर कुटाई हुई. इसमें सबसे महंगे मीत देसाई रहे. उन्होंने 4 ओवर फेंके और कुल 55 रन खाए. वहीं सबसे कम रन खाने वाले यब निया थे जिन्हें 1 ओवर में 13 रन पड़े.
जम्मू के बल्लेबाजों का कहर
जम्मू की बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनिंग में शुभम खजुरिया और जतिन वाधवान आए. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े. हालांकि पहले विकेट के रूप में शुभम आउट हुए लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे. शुभम ने 39 गेंद पर 84 रन ठोके. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा जतिन वाधवान ने भी 49 रन बनाए. हालांकि वो एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए. लेकिन इसके बाद कप्तान शुभम पुंदिर और अब्दुल समद का भी बल्ला नहीं रुका और दोनों ने 54 और 46 रन बनाए. समद ने 21 गेंदों का सहारा लिया, वहीं शुभम ने मात्र 26 गेंद. इस तरह टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.
आबिद का धमाल
अरुणाचल की बल्लेबाजी यहां पूरी तरह फ्लॉप रही. टीम के 9 बल्लेबाजों ने यहां मिलकर सिर्फ 17 रन बनाए और पूरी टीम 65 रन पर ढेर हो गई. सबसे ज्यादा रन तेची दोरिया ने बनाए जो 30 थे. जम्मू की तरफ से उमरान मलिक को एक भी विकेट नहीं मिला. जबकि असली कमाल आबिद मुश्ताक ने किया. इस गेंदबाज ने 16 गेंद फेंके और सिर्फ 7 रन देकर कुल 4 विकेट चटका दिए. इस तरह अरुणाचल की पूरी टीम यहां 15.4 ओवरों में ही ऑलआउट हो गई.