हिमाचल प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. उसने पहले सेमीफाइनल में पंजाब को 13 रन से हराकर भारत के सबसे बड़े घरेलू टी20 टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर कप्तान ऋषि धवन (25 पर 3 विकेट) की कमाल की गेंदबाजी के बूते सितारों से सजी पंजाब की टीम को सात विकेट पर 163 रन पर रोक दिया. हिमाचल प्रदेश ने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है.
पहले बैटिंग करते हुए हिमाचल ने सुमित वर्मा (51) और आकाश वशिष्ट (43) की आतिशी पारियों के बूते मजबूत स्कोर खड़ा किया. सुमित ने 25 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों से विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं आकाश ने 25 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. आखिरी ओवर्स में पंकज जसवाल ने 16 गेंद में दो चौकों और एक छक्के से 27 रन की तूफानी पारी खेली. इन तीनों के हमलों से हिमाचल की टीम पलटवार किया. एक समय 51 रन पर उसके तीन विकेट गिर गए थे. प्रशांत चोपड़ा (17), अंकुश बैंस (16) और अभिमन्यु राणा (2) सस्ते में लौट गए. पंजाब को इन तीन में से दो सफलताएं अभिषेक शर्मा ने दिलाई.
गिल के अलावा बाकी सब फेल
इसके जवाब में पंजाब की तरफ से शुभमन गिल ने तेजतर्रार अंदाज में रन जुटाए लेकिन दूसरी तरफ से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला. उन्होंने 32 गेंद में छह चौकों और एक छक्के से 45 रन की पारी खेली. लेकिन अभिषेक शर्मा (1), प्रभसिमरन सिंह (8) दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. अनमोलप्रीत सिंह (30), पुखराज मान (10) ने क्रीज पर समय बिताया लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए. कप्तान मनदीप सिंह (29) और रमनदीप सिंह (29) ने आखिरी ओवर्स में तेजी से रन जुटाने की कोशिश की लेकिन वे टीम की नैया पार नहीं लगा पाए.
पिछले एक साल में हिमाचल प्रदेश ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में जोरदार खेल दिखाया है. उसने दिग्गज टीमों को पछाड़ते हुए अपनी धाक कायम की है. यह टीम अभी विजय हजारे ट्रॉफी की चैंपियन है. उसने तमिलनाडु को हराकर यह कामयाबी हासिल की थी. यह टूर्नामेंट लिस्ट ए यानी 50 ओवर क्रिकेट का होता है.