ऋतुराज गायकवाड़ के तूफानी शतक के बूते महाराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल पर 40 रन की जीत दर्ज की. ग्रुप सी के इस मुकाबले में गायकवाड़ ने सात छक्कों और आठ चौकों की मदद से 68 गेंद में 114 रन की पारी खेली. इससे महाराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में केरल की टीम आठ विकेट पर 127 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से रोहन कुन्नुमल सर्वोच्च स्कोरर रहे जिन्होंने 44 गेंद में 58 रन की पारी खेली. बॉलिंग में महाराष्ट्र के लिए सत्यजीत बछाव (3/11) और अजीम काजी (2/25) ने प्रभावशाली खेल दिखाया. वहीं राजवर्धन हंगरगेकर और शम्शुज़मा काजी ने एक-एक विकेट लिए.
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने टी20 करियर का तीसरा शतक लगाया. साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में उनका यह दूसरा शतक है. उन्होंने शतक के साथ ही टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. पिछले दो मैचों में वे मिडिल ऑर्डर में उतरे थे लेकिन केरल के खिलाफ मैच के लिए वे ओपनिंग के लिए लौटे. उन्होंने अपने दम पर टीम को मैच जीतने लायक स्कोर तक पहुंचाया. पवन शाह 31 रन के साथ दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे लेकिन उन्होंने 29 गेंद खेली. वहीं राहुल त्रिपाठी खाता नहीं खोल पाए. केरल की तरफ से सिजोमोन जोसफ ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
संजू सैमसन की कप्तानी वाली केरल की टीम महाराष्ट्र के गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर बैठी. रोहन के अलावा केवल दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए. संजू सैमसन (3), सचिन बेबी (4), मोहम्मद अजहरुद्दीन (5) जैसे बल्लेबाज बड़ी पारियां नहीं खेल पाए.
कर्नाटक ने अरुणाचल को पीटा
एक दूसरे मुकाबले में कर्नाटक ने अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से शिकस्त दी. उसकी तरफ से विध्वत कवरप्पा ने 22 रन देकर तीन और वी कौशिक ने पांच रन देकर तीन विकेट चटकाए. इससे अरुणाचल प्रदेश की टीम 19.2 ओवर में 75 रन पर सिमट गई. वहीं कर्नाटक ने 6.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान मयंक अग्रवाल ने 21 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए तो देवदत्त पडिक्कल ने 20 गेंद में 28 रन की पारी खेली.