सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में 26 साल का एक बल्लेबाज 3 दिन में दूसरी बार टी20 शतक लगाने से चूक गया. दोनों ही बार यह खिलाड़ी 97 रन पर अटक गया. एक मुकाबले में आउट हो गया तो दूसरे में नाबाद रह गया. इस बल्लेबाज का नाम है समर्थ व्यास. सौराष्ट्र की तरफ से खेलने वाले इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 14 अक्टूबर को नगालैंड के खिलाफ नाबाद 97 रन की पारी खेली. उन्होंने 51 गेंद में सात चौकों और सात छक्कों से यह रन बनाए. इससे पहले 12 अक्टूबर को बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 52 गेंद में पांच चौकों और नौ छक्कों की मदद से 97 रन कूटे थे. तब वे बोल्ड हो गए थे.
इंदौरा में खेले गए ग्रुप डी के मुकाबले में समर्थ व्यास नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (62) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 124 रन की शतकीय साझेदारी की. पुजारा ने जहां 35 गेंद खेलीं और नौ चौके व दो छक्के उड़ाए. इस साझेदारी के दम पर सौराष्ट्र ने पांच विकेट पर 203 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में नगालैंड की टीम पांच विकेट पर 106 रन ही बना सकी. सौराष्ट्र ने 97 रन से मैच अपने नाम किया. उसने तीन में से दो मैच जीत लिए हैं और वह अंक तालिका में सबसे ऊपर है.
बड़ौदा को भी हराया था
समर्थ व्यास अभी तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दो मैचों में 194 रन बना सके हैं. उनके नाम कुल 16 छक्के और 12 चौके हैं. उनके के लिए अच्छी बात यह रही कि दोनों ही मैचों में उनकी टीम शानदार अंदाज में जीत गई. उनके टी20 करियर की बात की जाए तो 23 मैचों में 31.11 की औसत और 148.17 की स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए हैं. उनके नाम चार फिफ्टी हैं.