न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल को जैसे ही टी20 टीम इंडिया में जगह मिली. इसका जश्न उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में शतक के साथ मनाया. हालांकि गिल को टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. इस बीच सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला कर्नाटक और पंजाब के बीच खेला गया. पहले ही क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पंजाब के लिए ऐसी शानदार पारी खेली की उसकी आंधी में कर्नाटक के गेंदबाज उड़ गए. इस अहम मुकाबले में टॉस जीत कर कर्नाटक के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन शुभमन गिल की पारी के बाद यह फैसला धरा का धरा रह गया. अपनी शानदार पारी के दौरान शुभमन ने 55 गेंदों में 229 की स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाये. उनकी ही पारी की बदौलत पंजाब ने 4 विकेट के नुकसान पर 225 रन बानाए.
शुभमन की शानदार पारी
इस अहम मुकाबले में पंजाब की शुरुआत खराब रही थी. शुभमन के साथ पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने थे. अभी पहले झटके को बहुत ज्यादा समय नहीं बीता था कि पंजाब की टीम को प्रभसिमरन के रुप के एक और बड़ा झटका लग गया. लेकिन उसके बाद गिल और अनमोलप्रीत सिंह ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 82 गेंदों में 151 रनों की साझेदारी हुई. गिल विशेष रूप से स्पिनरों पर हावी थे और अपनी पूरी पारी के दौरान उन्होने 229.09 की स्ट्राइक रेट के साथ 126 रन बानाए. बता दें कि गिल ने अपनी इस पारी में 11 चौके और नौ छक्के भी लगाए. अनमोलप्रीत ने भी गिल के साथ शानदार 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल अपनी भूमिका निभाई. कर्नाटक के लिए विध्वथ कालवेरप्पा ने तीन विकेट लिए.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी मिला मौका
कर्नाटक के खिलाफ शुभमन की इस शानदार पारी से एक दिन पहले ही उन्हे न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय दल का हिस्सा बानाया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में उन्हें टी20 और वनडे, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला है. अब देखना यही है कि आने वाली सीरीज में क्या शुभमन अपने इसी फॉर्म को जारी रख पाते हैं या फिर नहीं, क्योंकि एक बार टी20 का वर्ल्ड कप खत्म हो जाने के बाद टीम इंडिया अपने मिशन 2023 में जुट जाएगी और फिर वहां पर उनके पास टीम में जगह बनाने का पूरा मौका होगा.
कर्नाटक ने दी कड़ी चुनौती
वैसे पंजाब की शानदार बल्लेबाजी के बाद कर्नाटक ने भी अच्छी खासी चुनौती पेश की, इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक के लिए अभिनव मनोहर ने 29 गेंदों में 62 और मनीष पांडेय ने 29 गेंदो में 45 रन बनाए. हालांकि फिर भी अंत तक जाते-जाते कर्नाटक की पूरी टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 216 ही रन बना पाई. पंजाब ने इस क्वार्टरफाइनल मुकाबले को 9 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई.