भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. पहले मैच में टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिला था लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसका नतीजा ये रहा कि, उन्हें आखिरी के दोनों वनडे मुकाबलों से बाहर कर दिया गया. ऐसे में 24 घंटे के भीतर ही अब इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बदला लिया है. ऋतुराज गायकवाड़ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने बल्ले का जौहर दिखाया.
खूब बरसाए चौके- छक्के
ऋतुराज इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की तरफ से खेल रहे हैं. गायकवाड़ ने 65 गेंद पर 112 रन ठोक डाले. हालांकि महाराष्ट्र को यहां ओपनिंग में उतनी अच्छी शुरुआत नहीं मिली और यश नाहर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद इस बल्लेबाज ने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. हालाकि त्रिपाठी भी इसके बाद आउट हो गए. बाद में ऋतुराज ने नौशाद शेख के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 38 गेंद पर 59 रन बनाए. 15 ओवर के बाद ऋतुराज ने तेजी से खेलना शुरू कर दिया और 17 गेंद पर और 46 रन बना डाले. शतक लगने के बाद ऋतुराज मोहित कुमार की गेंद पर आउट हुए.
ऋतुराज गायकवाड़ के करियर की बात करें तो ये दूसरी बार है जब उन्होंने टी20 क्रिकेट में शतक जड़ा है. आईपीएल 2021 में इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 60 गेंद पर 101 रन बनाए थे. 112 रन उनका सर्वोच्च टी20 स्कोर है.
बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का ये दूसरा शतक है. इससे पहले देवदत्त पड्डिकल ने नाबाद 124 रन बनाए थे. वहीं ये तीसरी बार है जब महाराष्ट्र के बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी में शतक ठोका है. इससे पहले विजय जोल ने 2013 में यश नाहर ने साल 2021 में गोवा के खिलाफ ठोका था.