हर क्रिकेटर डोमेस्टिक और आईपीएल (IPL) में अच्छा करने की कोशिश करता है और ये उम्मीद रखता है उसे टीम इंडिया में मौका मिलेगा. लेकिन जब टीम इंडिया के लिए उसके दरवाजे नहीं खुलते तो खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ दिखती है. कुछ ऐसा ही क्रिकेटर नीतीश राणा (Nitish Rana) के साथ भी हुआ है. आईपीएल में धांसू प्रदर्शन करने के बावजूद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. ऐसे में अब इस बल्लेबाज ने एक बार फिर अपने बल्ले से आग लगाई है और वो भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में. नीतीश राणा ने सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
पंजाब के खिलाफ शतक
नीतीश ने कमाल का प्रदर्शन किया और पंजाब के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में पंजाब की टीम 5 विकेट पर 179 रन ही बना सकी. दिल्ली ने यह मुकाबला 12 रनों से जीता.
दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. अनुज रावत 3 और हितेन 6 रन बनाकर आउट हुए. 10 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद नीतीश राणा और युवा बल्लेबाज यश धुल ने तीसरे विकेट के लिए 173 रन की बड़ी साझेदारी की. नीतीश 61 गेंद पर 107 रन बनाकर आउट हुए. स्ट्राइक रेट 175 का रहा. 9 चौका और 7 छक्का जड़ा. धुल 45 गेंद पर 66 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए. 4 चौका और 4 छक्का जड़ा. अभिषेक शर्मा और सिद्धार्थ कौल को 2-2 विकेट मिला. नीतीश ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और दो अहम विकेट अपने नाम किए.
पंजाब की खराब शुरुआत
पंजाब की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम को पहले ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह के रूप में बड़ा झटका लगा. ये बल्लेबाज 0 पर आउट हुआ. इसके बाद अभिषेक ने 17 गेंद पर 33 रन बनाए. हालांकि अनमोलप्रीत और कप्तान मनदीप सिंह की अर्धशतकीय साझेदारी से लग रहा था कि टीम जीत जाएगी लेकिन अनमोलप्रीत 47 गेंद पर 64 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पंजाब के बल्लेबाज वापसी नहीं कर पाए. टीम 20 ओवरों में सिर्फ 179 रन ही बना पाई. वहीं कप्तान मनदीप ने 44 रन की पारी खेली.