मुंबई इंडियंस के सूरमा के आगे बॉलर्स हुए घनचक्कर, लगातार चौथी फिफ्टी ठोकी, टीम को टॉपर बनाया

मुंबई इंडियंस के सूरमा के आगे बॉलर्स हुए घनचक्कर, लगातार चौथी फिफ्टी ठोकी, टीम को टॉपर बनाया

हैदराबाद के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में तहलका मचा रखा है. इस खिलाड़ी ने 16 अक्टूबर को त्रिपुरा के खिलाफ 46 गेंद में 67 रन की पारी खेली और अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई. त्रिपुरा ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया था. उसकी तरफ से बिक्रमकुमार दास ने 56 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के से 73 रन की पारी खेली. इसके जवाब में हैदराबाद ने कप्तान तन्मय अग्रवाल को पहले ही ओवर में खो दिया. लेकिन एक बार फिर से तिलक ने कमाल किया और फिफ्टी लगाकर टीम को जीत दिला दी.

तिलक ने अपनी पारी में सात चौके लगाए और दो छक्के उड़ाए. उनकी बैटिंग स्ट्राइक रेट 145.65 की रही. उनके अलावा हैदराबाद की तरफ से तनय त्यागराजन ने 11 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से नाबाद 24 रन बनाए. वहीं मिकिल जायसवाल ने 21 गेंद में एक चौके और दो छक्कों से 32 रन की पारी खेली. त्रिपुरा ने छह गेंदबाजों को आजमाया लेकिन लेकिन रनों का बचाव नहीं हो पाया. 

तिलक की लगातार चौथी फिफ्टी

आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम में शामिल तिलक वर्मा की बात की जाए तो वे अभी जबरदस्त फॉर्म में हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने लगातार चौथे मैच में फिफ्टी लगाई. त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्होंने गोवा, पुडुचेरी और पंजाब के खिलाफ भी अर्धशतक लगाए. उन्होंने पंजाब के खिलाफ जीरो पर दो विकेट गिरने के बाद 38 गेंद में 50, पुडुचेरी के खिलाफ 23 रन पर दो विकेट गिरने के बाद 41 गेंद में 57, गोवा के खिलाफ 14 रन पर एक गिरने के बाद 46 गेंद में 61 रन की पारी खेली है.

शॉ सबसे आगे

वे इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. उनके नाम चार मैच में 59 की औसत और 138.01 की स्ट्राइक रेट से 236 रन हैं. उनके नाम 20 चौके और नौ छक्के हैं. रन बनाने में उनसे आगे केवल मुंबई के पृथ्वी शॉ है. उन्होंने चार मैच में 79 की औसत और 197.50 की स्ट्राइक रेट से 237 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और एक फिफ्टी लगाई है.