वेंकटेश अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में राजस्थान के खिलाफ कहर बरपा दिया. उन्होंने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए 31 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए और मध्य प्रदेश को पांच विकेट पर173 रन के स्कोर तक पहुंचाया. फिर बॉलिंग में धूम मचाई. उन्होंने चार ओवर के कोटे में केवल 20 रन देकर छह बल्लेबाजों को आउट किया. इससे राजस्थान की टीम 135 रन पर सिमट गई और एमपी ने 38 रन की जीत के साथ टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की. अय्यर ने अपनी पारी में पांच चौके लगाने के साथ ही चार आसमानी छक्के उड़ाए. वे तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे.
पहले बैटिंग के लिए उतरी एमपी की टीम ने सधी हुई शुरुआत की. चंचल राठौड़ (33) और कुलदीप गेही (31) ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े लेकिन यह पार्टनरशिप 56 गेंदों में हुई. इऩ दोनों को मानव सुथार ने आउट किया. इसके बाद वेंकटेश अय्यर और शुभम शर्मा ने मोर्चा संभाला. दोनों ने 58 रन जोड़े. शुभम 19 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 32 रन बनाने के बाद अनिरुद्ध सिंह चौहान के शिकार बने. कप्तान पार्थ साहनी (0) और अक्षत रघुवंशी (6) सस्ते में लौट गए. आखिरी ओवर्स में वेंकटेश ने बल्ला घुमाया और 9 गेंद में 21 रन बटोर लिए.
वेंकटेश ने 26 गेंद में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से अपने पचास रन पूरे किए. राजस्थान की तरफ से कमलेश नागरकोटी सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उनके तीन ओवर में 44 रन गए. मानव सुथार और अनिरुद्ध सिंह सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्हें 2-2 विकेट मिले.
27 रन में गिरे 8 विकेट
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने कप्तान और ओपनर अशोक मेनारिया को पांचवें ओवर में ही खो दिया. उन्होंने 12 गेंद में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए. इसके बाद यश कोठारी और सलमान खान ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े. कोठारी 37 गेंद में पांच चौकों से 36 रन बनाने के बाद आउट हो गए. तेजी से रन जुटा रहे सलमान खान ने 34 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 44 रन बनाए. वे 108 के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद राजस्थान की बैटिंग ढह गई. अय्यर की घातक बॉलिंग के चलते 27 रन में आठ विकेट गिर गए.