SMAT 2023: 22 साल के भारतीय ने मचाई खलबली, 150 से ऊपर फेंकी बॉलिंग, हेलमेट पर मारी गेंद, बल्लेबाज हुए खौफजदा, टीम को मिली जबरदस्त जीत

SMAT 2023:  22 साल के भारतीय ने मचाई खलबली, 150 से ऊपर फेंकी बॉलिंग, हेलमेट पर मारी गेंद, बल्लेबाज हुए खौफजदा, टीम को मिली जबरदस्त जीत
कार्तिक त्‍यागी की रफ्तार ने मचाई खलबली

Highlights:

कार्तिक त्‍यागी की 150 से ऊपर की रफ्तार

पीयूष चावला के हेलमेट पर लगी गेंद

सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी  में यूपी के स्‍पीड स्‍टार कार्तिक त्‍यागी (Kartik Tyagi) की रफ्तार देख हर कोई हैरान रह गया. वो इस टूर्नामेंट में बुलेट से भी तेज गेंद फेंक रहे हैं. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में उन्‍होंने 152 और 153kph की रफ्तार से गेंद फेंकी. उनकी रफ्तार की काफी चर्चा हो रही है और ये चर्चा उनकी सिर्फ इन दो गेंदों की वजह से ही नहीं हो रही, बल्कि वो लगातार 150 से ऊपर गेंद फेंक रहे हैं. वो अंडर 19 भारतीय टीम का भी हिस्‍सा रह चुके है. उन्‍होंने 2020 में अंडर 19 वर्ल्‍ड कप भी खेला था.

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

कार्तिक घरेलू क्रिकेट में उत्‍तर प्रदेश की तरफ से खेलते हैं. वो 2020-2021 में ऑस्‍ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्‍ट सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया के नेट बॉलर भी थे. हालांकि इंजरी ने उनके करियर को झटका दिया था, मगर उन्‍होंने हार नहीं मानी और फिट होकर अपनी पुरानी लय भी वापस हासिल कर ली है.

 

 

 

150 से ऊपर की रफ्तार

 

यूपी और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में कार्तिक की गेंदबाजी की बात करें तो  उन्‍होंने लगातार 150 kph की रफ्तार से गेंदबाजी की. एक बार तो वो 153 तक पहुंच गए थे. उनकी कहर बरपाती गेंदों के आगे गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 127 रन ही बना पाई. 128 रन के टारगेट को यूपी ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भुवनेश्‍वर कुमार ने 21 रन पर 3 विकेट और कार्तिक ने 27 रन पर एक विकेट लिया.

 

चावला के हेलमेट पर लगी गेंद

 

कार्तिक त्‍यागी की एक गेंद पीयूष चावला के हेलमेट पर लगी, जिससे चावला थोड़े परेशान हो गए थे. वो लगातार जिस रफ्तार से गेंद फेंक रहे हैं, एक बार फिर हर किसी का ध्‍यान उनकी तरफ चला गया है. उन्‍हें भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर भी कहा जाने लगा है. 

 

ये भी पढ़ें
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका मैच से पहले दोपहर में दो घंटे तक की प्रैक्टिस पर टीम इंडिया के बॉलर्स को नहीं खेला, जानिए क्यों
Video: पाकिस्तानी टीम DRS पर कंफ्यूज, बाबर-शाहीन नहीं ले पाए फैसला तो रिजवान ने की बचकानी हरकत, देखिए कैसे हुई जगहंसाई
Video: 'अरे इसको तो बंगाली आती है!', एमएस धोनी ने सुनाया ऐसा किस्सा जिसमें उड़ गए थे बांग्लादेश टीम के होश