भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया तब इसमें एक नाम गायब था. ये नाम रिंकू सिंह का था. रिंकू सिंह को एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की सीरीज के दौरान ज्यादा मौके नहीं मिले थे. लेकिन अब टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने सेलेक्टर्स को कड़ा मैसेज दिया है. रिंकू ने यूपी के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तूफानी बैटिंग की.
रिंकू को नहीं मिल रहे हैं मौके
बता दें कि रिंकू सिंह को भारत के लिए टी20 में ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं. कई बार उन्हें ड्रॉप कर दिया गया, वहीं कुछ समय पर्सनल काम के चलते वो मैच से बाहर रहे. ऐसे में देखना होगा की सैयद मुश्ताक अली के आगे के मैचों में वो कैसा करते हैं और सेलेक्टर्स का ध्यान उनपर जाता है या नहीं.
रिंकू सिंह ने एशिया कप के फाइनल में प्लेइंग 11 में जगह बनाई थी और टीम के लिए मैच जिताई रन ठोके थे. वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 में मौका मिला था. लेकिन ये मैच बारिश के चलते धुल गया था. ऐसे में अब रिंकू सिंह हर हाल में टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में जगह बनाना चाहेंगे. रिंकू इन दो महीनों में खूब रन बना सेलेक्टर्स की नजर अपनी ओर खींचना चाहेंगे.

