फैंस के बीच हार्दिक पंड्या का पागलपन, SMAT के मैच को करना पड़ा शिफ्ट, इस जगह खेला गया पूरा मुकाबला

फैंस के बीच हार्दिक पंड्या का पागलपन, SMAT के मैच को करना पड़ा शिफ्ट, इस जगह खेला गया पूरा मुकाबला
बड़ौदा के लिए डोमेस्टिक मैच खेलते हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या को डोमेस्टिक में देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा तादाद में आ रहे हैं

इसका नतीजा ये रहा कि गुजरात के खिलाफ मैच को जिमखाना से राजीव गांधी स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को देखने के लिए जबरदस्त भीड़ को देखते हुए आयोजकों को गुरुवार को यहां जिमखाना मैदान जैसे साधारण जगह से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच को अधिक सुरक्षित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शिफ्ट करना पड़ा. यह मुकाबला उनकी टीम बड़ौदा और गुजरात के बीच खेला गया. इसमें बड़ौदा ने आठ विकेट से जीत दर्ज की.

आयोजन समिति के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘दर्शकों की संख्या और दर्शकों की आवाजाही हमारे अनुमान से बहुत अधिक थी. सुरक्षा और मैच संचालन को सुचारू रखने के लिए हमने मैच को राजीव गांधी स्टेडियम में शिफ्ट करने का फैसला किया. ’’ पंजाब के खिलाफ नाबाद 77 रन ठोकने के बाद हार्दिक ने गुजरात के खिलाफ 10 रन बनाए और एक विकेट हासिल किया.

मैच में क्या हुआ

गुजरात- बड़ौदा मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले बैटिंग की लेकिन पूरी टीम सिर्फ 73 रन पर ढेर हो गई. टीम की सबसे आर्य देसाई ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. वहीं बड़ौदा की ओर से राज लिंबानी ने 3 विकेट और अतीत सेठ ने 2 विकेट लिए. बड़ौदा ने इस आसान से लक्ष्य को सिर्फ 6.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. शाश्वत रावत ने 30, विष्णु सोलंकी ने 27 रन बनाए. गुजरात की ओर से सिर्फ रवि बिश्नोई 2 विकेट ही ले पाए.

RoKo का भविष्य वो तय कर रहे हैं जिन्होंने करियर में कुछ हासिल नहीं किया: हरभजन